श्रीगंगानगरःजिले में प्रवेश रोकने के लिए राजस्थान पंजाब राज्य सीमा पर 23 मार्च से पुलिस की नाकाबंदी जारी है,लेकिन पंजाब और राजस्थान के बीच राज्य सीमा पर बनी 75 किलोमीटर लंबी सूखी लिंक नहर के अंदर से लोग जिले में प्रवेश कर रहे है, इसकी सूचना जब जिला प्रशासन को मिली तो लिंक नहर में साधुवाली के समीप 36 आरडी से 450 क्यूसेक पानी छोड़ा है.
बता दें कि 15 साल से इस नहर में पानी नहीं होने के कारण लोगों ने नहर में चोर रास्ते बना रखे थे. कोरोन संक्रमण के दौर में प्रशासन ने लोगों की आवाजाही रोकने के लिए लिंक नहर में साधुवाली के समीप इसमें 36 आरडी से 450 क्यूसेक पानी छोड़ा है. इस लिंक नहर का एक छोर हरियाणा के लोहगढ हेड पर है, जबकि अंतिम छोर श्रीगंगानगर में है.
वहीं हरियाणा में पानी की किल्लत होने के कारण यह पानी श्रीगंगानगर से उल्टी दिशा में छोड़ा गया है, यानी अब यह पानी सादुलशहर के गांव दलियावाली, भागसर से होता हुआ पंजाब सीमा में जाएगा. जिसका मकसद केवल पंजाब से लोगों की आवाजाही रोकना है. सिंचाई विभाग की मानें तो लिंक नहर की कुल लंबाई 250 आरडी है. 3 पॉइंट 33 आरडी एक किलोमीटर के बराबर होती है.