राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

श्रीगंगानगर में लोगों ने उड़ाई कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां - sriganganagar coronavirus news

कोरोना गाइडलाइन को लेकर सरकार के निर्देशों के बाद क्षेत्र में चालान काटने का भी अभियान चलाया जा रहा है. बावजूद इसके कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ा रहा है. जिले में कोरोना रोगियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जिले में अब तक 223 कोरोना रोगी सामने आ चुके हैं.

sriganganagar latest hindi news
श्रीगंगानगर में लोगों ने उड़ाई कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां

By

Published : Apr 7, 2021, 10:38 PM IST

श्रीगंगानगर. कोरोना गाइडलाइन को लेकर सरकार के निर्देशों के बाद क्षेत्र में चालान काटने का भी अभियान चलाया जा रहा है. बावजूद इसके कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ा रहा है. जिले में कोरोना रोगियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जिले में अब तक 223 कोरोना रोगी सामने आ चुके हैं. बुधवार को 22 करोना पॉजिटिव रोगी सामने आए हैं. वहीं मंगलवार को 24 करोना रोगी आए थे. सीएमएचओ गिरधारी लाल मेहरडा ने बताया कि बढ़ते कोरोना रोगियो को देखते हुए विभाग ने सतर्कता दिखानी शुरू की है. मुखर्जीनगर एरिया मे एक महिला की ट्रेवल हिस्ट्री को देखते हुए कंटेनमेंट जोन बनाया है.

श्रीगंगानगर में उ

पढ़ें:Rajasthan Corona Update: राजस्थान में कोरोना के 2801 नए मामले, 12 की मौत

ताजा मामला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग श्रीगंगानगर का है, जहां पर कोविड-19 का टीका लगवाने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ गया. मौके पर पहुंचे लोगों की भीड़ देखकर साफ पता चलता है कि करोना गाइडलाइन कि किस तरह से धज्जियां उड़ाई. हालांकि, दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों के लिए 72 घंटे की कोविड-19 रिपोर्ट अनिवार्य किया गया है. इसके लिए पंजाब बॉर्डर पर पुलिस रात्रि कर्फ्यू व जांच की पालना करवा रही है.

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग श्रीगंगानगर में बुधवार को जिस प्रकार का नजारा देखा गया. उसको देखकर साफ पता चलता है कि विभाग के अधिकारियों की नाक के नीचे किस तरह से कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई जा रही है. यह नजारा देखकर पत चलता है कि अधिकारी लोगो की जान को खुद खतरे मे डाल रहे हैं. यहां टीका लगवाने के लिए आने वाले लोगों को सूचना नहीं दी गई थी कि उन्हें टीका नहीं लगेगा. इसके चलते उम्रदराज महिला पुरुषों की भारी भीड़ लग गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details