राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना के मामलों में इजाफा, सैंपलिंग के लिए जिला मुख्यालय में खोले गए तीन केन्द्र - Sriganganagar News

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन ने कोरोना सैंपलिंग के लिए जिला मुख्यालय पर तीन केंद्र बनाए गए हैं. इसमें रोजाना सैकड़ों की संख्या में लोग जांच के लिए सैंपल देने आ रहे हैं. शनिवार सुबह आई रिपोर्ट में कोरोना संक्रमितों की संख्या 19 पाई गई है.

Three centers opened in the district headquarters for sampling
सैंपलिंग के लिए जिला मुख्यालय में खोले गए तीन केन्द्र

By

Published : Sep 12, 2020, 4:40 PM IST

श्रीगंगानगर. कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए जिला मुख्यालय पर सैंपलिंग प्रक्रिया तेज करने के साथ ही कोरोना मरीजों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. इसे देखते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन ने कोरोना सैंपलिंग के लिए जिला मुख्यालय पर तीन केंद्र बना दिए हैं.

सैंपलिंग के लिए जिला मुख्यालय में खोले गए तीन केन्द्र

सीएमएचओ दफ्तर की पुरानी बिल्डिंग में कोरोना सैंपल लिए जा रहे हैं जहां रोज सैकड़ों की तादाद में लोग आ रहे हैं. जेल में मुलजिमों के पॉजिटिव आने के बाद अब पुलिस भी पकड़े गए आरोपियों का पहले कोरोना टेस्ट करवाती है और रिपोर्ट आने पर ही उसे जेल भेजती है. लेकिन पुलिस के लिए ऐसे आरोपी बड़ा खतरा बन रहे हैं जो कोरोना जांच के बाद पॉजिटिव निकल आते हैं. ऐसे आरोपियों के संपर्क में आने से पुलिस के जवान और अधिकारी खुद पॉजिटिव हो जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें:जोधपुर में 24 घंटे में 15 लोगों की कोरोना से मौत, 375 नए मामले

जिले में कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ने लगा है. सितंबर माह की बात करें तो कोरोना का संक्रमण रोज तेजी से बढ़ रहा है. शुक्रवार को जिले में लगातार चौथे दिन कोरोना विस्फोट हुआ और एक साथ 82 नए मामले सामने आए. इसमें सर्वाधिक 39 लोग अनूपगढ़ कस्बे में संक्रमित पाए गए तो वहीं जिला मुख्यालय पर 27 नए रोगी मिले.

इसी तरह शनिवार सुबह आई रिपोर्ट में कोरोना संक्रमितों की संख्या 19 पाई गई है. जिला मुख्यालय पर सैंपलिंग की प्रक्रिया तेज करने के बाद अब लोगों में सैंपल देने के लिए भी जागरूकता आई है. इसके चलते रोज कोरोना संक्रमण के रोगी बड़ी संख्या में सामने आ रहे हैं. ऐसे में कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए लोगों को ही सावधानी बरतते हुए कोविड 19 के नियमों का पालन करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details