श्रीगंगानगर.राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड, जिला मुख्यालय में चल रहे निपुण रोवर-रेन्जर प्रशिक्षण शिविर और प्रकृति अध्ययन व भ्रमण शिविर के सम्भागी रोवर रेंजर्स, स्काउट्स-गाइड्स ने मंगलवार को कोरोना वैक्सीन जागरूकता रैली निकाली. रैली को सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय की सहायक निदेशक श्रीमती ऋतु सोढ़ी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. सीओ गाइड मोनिका यादव ने बताया यह रैली शहर के मुख्य मार्ग भगतसिंह चौक, गंगासिंह चौक, रेलवे स्टेशन रोड, गोल बाजार से रविन्द्र पथ होती हुई जिला स्काउट मुख्यालय में संपन्न हुई.
श्रीगंगानगर: कोरोना जागरूकता रैली संपन्न, लोगों से वेक्सीन लगवाने की अपील - कोरोना वेक्सीन लगवाने की अपील
श्रीगंगानगर में राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड, जिला मुख्यालय में चल रहे निपुण रोवर-रेन्जर प्रशिक्षण शिविर और प्रकृति अध्ययन व भ्रमण शिविर के सम्भागी रोवर रेंजर्स, स्काउट्स-गाइड्स ने मंगलवार को कोरोना वैक्सीन जागरूकता रैली निकाली.
रैली का नेतृत्व रोवर लीडर प्रेम गम्भीर, रेन्जर लीडर सावित्री देवी, स्काउटर राजेंद्र सिंह पंवार, रामकुमार गेदर, रामचंद्र सारडीवाल, देवेन्द्र राजपूत और रामकुमार ने किया. रैली में आमजन को कोरोना वेक्सीन का टीका आवश्यक रूप से लगाने और कोरोना के बचाव के लिए मास्क लगाने का आह्वान किया. आमजन अब मास्क लगाना छोड़ रहा है और कई राज्यों में कोरोना इसी कारण पुनः सक्रिय हो गया है. इस अवसर पर जिला स्काउट मुख्यालय में सोढ़ी ने कहा कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है. इसलिए हमें फिर से जागरूक होना है. अपनी बारी आने पर बिना भयभीत हुए कोरोना वेक्सीन का टीका आवश्यक रूप से लगाना चाहिए.
यह भी पढ़े:पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह पहुंचे उदयपुर, कल करेंगे कांकरोली के कार्यक्रम में शिरकत
कुछ लोग इससे भयभीत हो रहे है, जबकि यह टीका कोरोना को खत्म करने का अच्छा जरिया है. इसके लिए हमें आमजन को जागरूक करना पड़ेगा. सीओ गाइड मोनिका ने भी अपने विचार रखे और स्काउट्स को आमजन को लगातार जागरूक करने के निर्देश दिए. जिला स्काउट मुख्यालय में चल रहे दो शिविरों में से एक शिविर प्रकृति अध्ययन भ्रमण शिविर का समापन हुआ. इस शिविर में जिलेभर से करीब 80 सदस्य शामिल हुए.