श्रीगंगानगर.जिले में अनूपगढ़ कस्बे के निकटवर्ती गांव बांडा कॉलोनी में रविवार को मामा-भांजा में किसी पारिवारिक बात को लेकर आपस में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि दोनों ने एक-दूसरे पर हमला कर दिया, जिसमें मामा-भांजा समेत तीन जन घायल हो गए. जिन्हें राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.
श्रीगंगानगर: पारिवारिक मामले को लेकर मामा-भांजे में झगड़ा, तीन जन घायल - अनूपगढ़ सीएचसी
श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ कस्बे के बांडा कॉलोनी में रविवार को पारिवारिक बात को लेकर मामा-भांजे में झगड़ा हो गया. जिसमें तीन लोग घायल हो गए. घायल परिवादी बांडा कॉलोनी पुलिस चौकी पहुंचे. पुलिस घायलो को अनूपगढ़ सीएचसी ले गई. जिसके बाद घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया.
पढ़ें- जॉर्डन हत्याकांड के आरोपी को हरियाणा की जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाई पुलिस
एएसआई बाबू सिंह ने बताया कि बांडा कॉलोनी निवासी प्रकाश और उसके भांजे ओम प्रकाश में किसी पारिवारिक बात को लेकर झगड़ा हो गया. इस झगड़े में प्रकाश, ओम प्रकाश और मंगलाराम भाट निवासी बांडा कॉलोनी घायल हो गए. तीनों घायल अवस्था में बांडा कॉलोनी पुलिस चौकी पहुंचे. जहां से तीनों को तुरंत प्रभाव से अनूपगढ़ सीएचसी में लाकर भर्ती करवाया गया. इसके साथ ही दोनों ही पक्षों के बयान दर्ज किए गए हैं. बयानों में दोनों ने ही पारिवारिक विवाद के कारण झगड़ा होना बताया है. पुलिस अब बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी.