राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

निकाय चुनाव के नतीजों से पहले ही कांग्रेस जुटी बोर्ड बनाने की तैयारी में..

श्रीगंगानगर में निकाय चुनाव के बाद कांग्रेस नगरपरिषद गंगानगर का बोर्ड पूर्ण बहुमत के साथ बनाने जा रही है. वहीं कांग्रेस नेता अशोक चांडक ने दावा किया कि कांग्रेस पार्टी 65 वार्डो में 25 से अधिक सीटों पर जीत रही है.

श्रीगंगानगर की खबर, sriganganagar news, श्रीगंगानगर नगरपरिषद बोर्ड की खबर, Sriganganagar Municipal Council Board news

By

Published : Nov 17, 2019, 3:09 PM IST

श्रीगंगानगर. जिले में शनिवार को हुए निकाय चुनाव के बाद कांग्रेस ने नगरपरिषद बोर्ड बनाने की रणनीति शुरू कर दी है. रविवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस नेताओं ने बोर्ड बनाने की तैयारियों पर चर्चा करते हुए अहम बैठक की. नगर परिषद चुनाव के बाद मिल रहे रुझान को देखते हुए कांग्रेस नेता पार्टी की 25 सीटों का अनुमान लगा रहे हैं.

कांग्रेस पार्टी नगर परिषद गंगानगर का बोर्ड पूर्ण बहुमत के साथ बनाने जा रही है

इसको देखते हुए पार्टी ने निर्दलीय प्रत्याशियों से भी संपर्क साधना शुरू कर दिया है. जिला अध्यक्ष संतोष कुमार सहारण के नेतृत्व में हुई बैठक में कांग्रेस के प्रत्याशियों सहित तमाम पदाधिकारियों ने बोर्ड बनाने पर रणनीति शुरू कर दी है. बता दें कि जिला कांग्रेस कार्यालय में हुई बैठक में कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने कहा कि कांग्रेस पार्टी नगर परिषद गंगानगर का बोर्ड पूर्ण बहुमत के साथ बनाने जा रही है.

पढ़ेंः अधूरे कार्यो के लिए दिल में है दर्द: सभापति अजय चाण्डक

साथ ही उन्होंने कहा कि दो तिहाई बहुमत के लिए कांग्रेस पार्टी कांग्रेस की विचारधारा के निर्दलीय प्रत्याशियों को साथ लेकर बोर्ड का मजबूती से गठन करेगी. वहीं कांग्रेस नेता अशोक चांडक ने दावा किया कि कांग्रेस पार्टी 65 वार्डो में 25 से अधिक सीटों पर जीत रही है. यही नहीं उन्होंने कहा कि 10 से अधिक निर्दलीय उनके संपर्क में हैं जो कांग्रेस को समर्थन देने के लिए तैयार है.

पढ़ेंः निकाय चुनाव 2019: संतोष कुमार सहारण ने किया दावा, कांग्रेस बनाएगी पूर्ण बहुमत के साथ बोर्ड

अशोक चांडक ने सभापति की टिकट पर मुहर लगाते हुए कहा कि कांग्रेस से सभापति की टिकट करुणा चांडक को ही मिलेगी और कांग्रेस पार्टी की तरफ से सभापति के लिए अधिकृत प्रत्याशी करुणा चांडक ही है. उन्होंने आगे कहा कि उनकी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट से बातचीत भी हुई है और प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि बोर्ड बनाने की तैयारी शुरू की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details