राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कांग्रेसी नेता की दबंगई, सरेआम ड्राइवर पर बरसाए डंडे...केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने टैग कर गांधी परिवार पर बोला हमला - कांग्रेसी नेता की दबंगई

सत्ताधारी पार्टी का नेता कितना क्रूर होता है इसका उदाहरण श्रीगंगानगर ने अपनी सड़कों पर (Congress Leader Hits Driver on Road in Sri Ganganagar) देखा. यहां मामूली सी बात पर नेताजी इस कदर आग बबूला हुए कि उन्होंने ड्राइवर को डंडों से ही पीट दिया. बीच सड़क का ये वीडियो तमाशबीनों ने बनाया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. इसके बाद केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने भी वीडियो टैग करते हुए ट्वीट कर अपनी राय दी. (ईटीवी भारत पिटाई के इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.)

Congress Leader Hits Driver on Road in Sri Ganganagar
कांग्रेसी नेता की दबंगई

By

Published : Apr 13, 2022, 12:02 PM IST

श्रीगंगानगर. सभ्य समाज में ये कभी भी स्वीकार नहीं किया जा सकता. सत्ता के मद में चूर कांग्रेस नेता बताए जाने वाले अशोक रॉयल ने सार्वजनिक जीवन में कायम रखे जाने वाली मर्यादा लांघ ली और गुस्से का शिकार बनाया एक ड्राइवर को. जिसकी गलती सिर्फ इतनी थी कि उसकी कार ने नेताजी की गाड़ी को टक्कर मार दी थी. बीच सड़क पर नेता की ढिठाई और कमजोर की पिटाई मानवता को शर्मसार करने (driver beaten by Sriganganagar congress leader ) वाली है. पीड़ित ने पीटने वाले शख्स के खिलाफ केस दर्ज करा दिया है. इस मामले के सोशल प्लेटफॉर्म पर वायरल होने के बाद प्रदेश में मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा मुखर हो गई है. यहां तक कि केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने इस मामले में पूरे गांधी परिवार को ही लपेट लिया है.

होने लगी राजनीति: पिछले कुछ दिनों से कई ऐसे मामले सामने आए हैं जिसमें आमजन के प्रतिनिधि खुलेआम अपनी ताकत का बेजा इस्तेमाल करते दिखे हैं. हाल ही में धौलपुर में एएक्सएन से मारपीट का मामला जताता है कि नेता कितने बेलगाम हैं. सोशल मीडिया पर इस वारदात का भी वीडियो आ गया है और इसके साथ ही राजनीतिक बयान भी आया है. पहल की है केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने. इन्होंने ट्वीट (Gajendra Singh Shekhawat Tweet On Sriganganagar Issue) कर पूरे गांधी परिवार पर टारगेट किया है.

नेता जी को आया गुस्सा, चलाए डंडे

शेखावत का ट्वीट: केन्द्रीय मंत्री ने ट्वीट कर गांधी सरनेम के दुरुपयोग की बात कही है. लिखा है- गांधी सरनेम का दुरुपयोग करने के अलावा कांग्रेस के गांधियों ने बापू जैसा कुछ नहीं किया, जिसका सबूत श्रीगंगानगर में सड़क के गुंडे की भांति हिंसा करते ये कांग्रेसी नेता महोदय हैं. कांग्रेस का हश्र महात्मा गांधी जानते थे, इसलिए आजादी के बाद पार्टी की जरूरत नहीं समझते थे. शेखावत ने कहा कि बापू का सपना तभी पूरा होगा, जब कांग्रेस का अस्तित्व मिट जाएगा.

केन्द्रीय मंत्री का ट्वीट

कहां और कब आया नेताजी को गुस्सा:घटना 11 अप्रैल 2022 (सोमवार) की है. मामला रायसिंहनगर के 11TK रेलवे फाटक के करीब का है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक फाटक बंद होने की वजह से वाहनों की कतार लग गई. इसी दौरान फाटक पर खड़ी कांग्रेस नेता की कार में पीछे से आई कार हल्की सी टकरा गई. इसके बाद कार सवार कांग्रेस नेता का पारा आसमान पर चढ़ गया. उन्होंने आव देखा न ताव झट से डंडा उठा अपना गुस्सा कमजोर ड्राइवर पर उतार दिया. उसको ताबड़तोड़ मारने (Congress Leader Hits Driver on Road in Sri Ganganagar) लगे. इस बीच चालक नेता जी से माफी मांगता रहा. गिड़गिड़ाता रहा लेकिन नेता जी ने एक न सुनी.

पढ़ें-AEN JEN assault case in Dholpur: डिस्कॉम इंजीनियर ने उठाई विधायक मलिंगा की गिरफ्तारी की मांग तेज, कर्मचारियों ने किया विद्युत भवन का घेराव

और लग गया मजमा: नेताजी की दबंगई का ग्राफ बढ़ता रहा और देखते ही देखते आसपास पूरा मजमा लग गया.काफी संख्या में लोग आ गए लेकिन नेताजी का रौब देखकर कोई उनको रोकने की जुर्रत नहीं कर रहा था. वीडियो में दिख रहा है कि नेता के कहर से बचाने की जुगत में कुछ लोग लगे हैं लेकिन उन पर कोई असर नहीं हुआ. इस पूरे प्रकरण को लेकर रायसिंहनगर पुलिस थाने में एफआईआर भी दर्ज की गई है और पुलिस ने जांच करना शुरू किया है. रायसिंहनगर थाना प्रभारी गणेश कुमार विश्नोई ने कहा है कि मामले की रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है और पुलिस इस मामले में आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details