श्रीगंगानगर. सभ्य समाज में ये कभी भी स्वीकार नहीं किया जा सकता. सत्ता के मद में चूर कांग्रेस नेता बताए जाने वाले अशोक रॉयल ने सार्वजनिक जीवन में कायम रखे जाने वाली मर्यादा लांघ ली और गुस्से का शिकार बनाया एक ड्राइवर को. जिसकी गलती सिर्फ इतनी थी कि उसकी कार ने नेताजी की गाड़ी को टक्कर मार दी थी. बीच सड़क पर नेता की ढिठाई और कमजोर की पिटाई मानवता को शर्मसार करने (driver beaten by Sriganganagar congress leader ) वाली है. पीड़ित ने पीटने वाले शख्स के खिलाफ केस दर्ज करा दिया है. इस मामले के सोशल प्लेटफॉर्म पर वायरल होने के बाद प्रदेश में मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा मुखर हो गई है. यहां तक कि केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने इस मामले में पूरे गांधी परिवार को ही लपेट लिया है.
होने लगी राजनीति: पिछले कुछ दिनों से कई ऐसे मामले सामने आए हैं जिसमें आमजन के प्रतिनिधि खुलेआम अपनी ताकत का बेजा इस्तेमाल करते दिखे हैं. हाल ही में धौलपुर में एएक्सएन से मारपीट का मामला जताता है कि नेता कितने बेलगाम हैं. सोशल मीडिया पर इस वारदात का भी वीडियो आ गया है और इसके साथ ही राजनीतिक बयान भी आया है. पहल की है केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने. इन्होंने ट्वीट (Gajendra Singh Shekhawat Tweet On Sriganganagar Issue) कर पूरे गांधी परिवार पर टारगेट किया है.
शेखावत का ट्वीट: केन्द्रीय मंत्री ने ट्वीट कर गांधी सरनेम के दुरुपयोग की बात कही है. लिखा है- गांधी सरनेम का दुरुपयोग करने के अलावा कांग्रेस के गांधियों ने बापू जैसा कुछ नहीं किया, जिसका सबूत श्रीगंगानगर में सड़क के गुंडे की भांति हिंसा करते ये कांग्रेसी नेता महोदय हैं. कांग्रेस का हश्र महात्मा गांधी जानते थे, इसलिए आजादी के बाद पार्टी की जरूरत नहीं समझते थे. शेखावत ने कहा कि बापू का सपना तभी पूरा होगा, जब कांग्रेस का अस्तित्व मिट जाएगा.