राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

श्रीगंगानगर: वार्ड पंच बनने के लिए पंचायत समिति से अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करवाने की होड़

श्रीगंगानगर में प्रत्याशी जहां पंचायत चुनाव के लिए मतदाताओं से वोट की मांग कर रहे हैं, वहीं वार्ड पंच बनने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने के लिए लाइन में भी लगे हैं.

श्रीगंगानगर पंचायत चुनाव  ,Sriganganagar news
अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिए होड़

By

Published : Jan 19, 2020, 1:45 PM IST

श्रीगंगानगर.जिले में जहां एक ओर पंचायत चुनाव में सरपंच बनने के लिए प्रत्याशी मतदाताओं से वोट मांग कर जिताने की अपील कर रहे हैं, तो वहीं वार्ड पंच बनने के लिए भी ग्रामीणों में उत्साह कम नजर नहीं आ रहा है. जिसके लिए लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है.

अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिए होड़

श्रीगंगानगर पंचायत समिति में वार्ड पंच बनने की उम्मीद लेकर बड़ी संख्या में युवा हर रोज पंचायत समिति से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने आ रहे हैं. पंचायत समिति श्रीगंगानगर में ऐसे युवाओं और उम्र दराज वार्ड पंच बनने के इच्छुक लोगों की भारी भीड़ देखी जा रही है. वहीं अनापत्ति प्रमाण पत्र पंचायत समिति अधिकारियों की ओर से जारी किया जा रहा है.

पढ़ेंः श्रीगंगानगर : डीएवी कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया वार्षिक ऊत्सव

अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने के लिए आने वाले लोगों के कारण पंचायत समिति को आय भी हो रही है. साथ ही ग्राम पंचायतों में तमाम प्रकार के बकाया भुगतान जमा होने से पंचायत समिति के राजस्व में बढ़ोतरी हो रही है. पिछले 5 दिनों में करीब 500 से अधिक लोगों ने पंचायत समिति से अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करवाए हैं.

वहीं इससे पहले सरपंच और उप सरपंच पद के प्रत्याशियों ने भी अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करवाए थे, जिसके कारण पंचायत समिति को राजस्व का फायदा हुआ है. इसके अलावा ग्राम पंचायतों में बकाया चल रहा तमाम प्रकार का कर भी चुनाव लड़ने वाले इच्छुक उम्मीदवारों को चुकाना पड़ रहा है.जिसके कारण पंचायत समितियों को राजस्व में फायदा हो रहा है.वहीं जिलेभर की बात करें तो हजारों वार्ड पंचों के उम्मीदवारों ने अनापत्ति प्रमाण पत्र जिले की समस्त पंचायतों से जारी करवाए हैं. जिससे पंचायत समितियां को राजस्व मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details