श्रीगंगानगर. रेल में सामान्य श्रेणी की यात्रा करने वालों के लिए लंबे समय बाद राहत भरी खबर सामने आई है. अब रेलवे ने अनारक्षित ट्रेनों को चलाने के लिए शुरुआत की है. इसी क्रम में शुक्रवार को श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय से अंबाला के लिए पहली अनारक्षित सामान्य श्रेणी की रेल सेवा शुरू की गई.
पढ़ें:DLB ने प्रदेश में निगम, परिषद और नगर पालिका के गठन के लिए मापदंडों को किया तय
कोरोना काल के बाद जिला मुख्यालय से पहली बार अनारक्षित रेल सेवा शुरू होने से लोगों में खुशी नजर आई. शुक्रवार से शुरू हुई श्रीगंगानगर से अंबाला के बीच चलने वाली श्रीगंगानगर अंबाला रेल अब हर रोज गंगानगर से चलकर अंबाला पहुंचेगी. कोरोना काल के बाद रेलवे ने ट्रेने तो चलाई लेकिन रिजर्वेशन लागू होने से आम आदमी इन ट्रेनो में यात्रा नही कर पा रहा था.
ऐसे में अब रेलवे ने सामान्य श्रेणी की रेलगाड़ियां शुरू करके ना केवल आम आदमी को राहत दी है. बल्कि बसों में महंगा सफर करने से भी यात्रियों को फायदा मिलेगा. शुक्रवार को श्रीगंगानगर से पहले दिन ट्रेन में 53 यात्री सवार हुए. कोरोना के बाद रेल सेवाएं शुरू तो कर दी गई थी लेकिन सामान्य श्रेणी में भी आरक्षण के बिना यात्रा करने की मनाही थी. रेल सेवा शुरू होने से पंजाब की ओर जाने वाले यात्रियों को लाभ मिलेगा. यह ट्रेन अम्बाला से शनिवार सुबह 6:35 पर रवाना होगी जो दोपहर शाम को श्रीगंगानगर पहुंचेगी.
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि आने वाले दिनों में श्रीगंगानगर से दिल्ली के लिए सामान्य श्रेणी की ट्रेनें शुरू की जाएगी तो वही बीकानेर, जयपुर के लिए भी रेल सेवा जल्द ही शुरू होगी. जिससे आम आदमी को राहत मिलेगी. वहीं सामान्य श्रेणी में सफर करने वालों को कोरोना गाइडलाइन के नियमों का भी पालन करना पड़ेगा ताकि संक्रमण से बचा जा सके.