श्रीगंगानगर. मामूली बात पर हुआ झगड़ा इतना आगे बढ़ गया कि कॉलोनाइजर की दुकान में घुसकर उसकी पिटाई कर दी गई. घटना सोमवार शाम की है. जब कॉलोनाइजर विजय जिंदल पर अग्रसेन नगर इंडस्ट्रियल एरिया में उनके ऑफिस में कुछ अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया. 2 दर्जन से अधिक हमलावरों ने ऑफिस में घुसते ही लाठियों व लोहे की रॉड से वार करने शुरू कर दिए.
पढ़ें:मंगलवार को जयपुर के दौरे पर रहेंगे जेपी नड्डा, पश्चिम बंगाल चुनाव मद्देनजर रहेगा ये कार्यक्रम
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक हमलावर मौके से फरार हो गए. जवाहर नगर पुलिस घायल विजय जिंदल के बयान दर्ज करने के लिए अस्पताल गई लेकिन घायल कॉलोनाइजर बयान देने की हालत में नहीं है. रविवार रात को हनुमानगढ़ रोड पर रवि धर्म कांटे के पास रेस्टोरेंट में कॉलोनाइजर के भाई के साथ आरोपियों की कहासुनी हो गई थी तो कॉलोनाइजर जिंदल ने मारपीट की थी. जिसके बाद सदर पुलिस को भी सूचना दी गई और प्रार्थना पत्र देकर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई.
श्रीगंगानगर में कॉलोनाइजर पर हमला लेकिन सोमवार को दूसरे पक्ष के लोगो ने कॉलोनाइजर के ऑफिस में पहुंच कर उस पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. कांग्रेसी नेता शिवदयाल गुप्ता ने बताया कि कई वाहनों पर सवार होकर अज्ञात लोगों ने विजय जिंदल के ऑफिस में घुसकर हमला कर दिया और फरार हो गए. विजय जिंदल को काफी चोटें आई हैं.