श्रीगंगानगर. जीवन में जिस चीज की जरूरत हो और अगर वह मिल जाए तो मानो की सपनों को पंख लग जाते हैं. कुछ ऐसा ही श्रीगंगानगर के जसविंदर सिंह के साथ हुआ. जन्म से ही 60 प्रतिशत विकलांग जसविंदर सिंह चलने फिरने में पूरी तरह असमर्थ है और अपने दोनों हाथों के बल नीचे घसीट कर चलते हैं. नीचे जमीन पर घसीट कर चलने से जसविंदर के शरीर के अंगों में काफी चोटें आ जाती है, जिससे आने वाले समय में और भी परेशानियां खड़ी हो सकती है और उसको चलने में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है.
जसविंदर सिंह ने 60 प्रतिशत विकलांगता का मेडिकल प्रमाण पत्र जारी करवाया हुआ है. बुधवार सुबह जिला कलेक्टर महावीर प्रसाद वर्मा को प्रार्थना पत्र देते हुए परेशान जसविंदर ने खुद के लिए ट्राई साइकिल उपलब्ध कराए जाने का निवेदन किया तो जिला कलेक्टर ने तुरंत संज्ञान लेते हुए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में सहायक निदेशक को पत्र लिखा. इसके बाद जसविंदर को ट्राई साइकिल उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए.