राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

श्रीगंगानगर: नगर परिषद प्रशासन ने सफाई कर्मचारियों को दिए सफाई व्यवस्था से जुड़े निर्देश - रामलीला मैदान

श्रीगंगानगर में नगर परिषद प्रशासन ने सफाई कर्मचारियों को सफाई व्यवस्था से जुड़े आवश्यक निर्देश दिए. इसके अलावा सभापति सहित आयुक्त ने स्टाफ से बेहतर काम करने का आह्वान किया. ताकि शहर को स्वच्छ बनाया रखा जा सके.

श्रीगंगानगर, instructions related to cleaning
नगर परिषद प्रशासन ने सफाई कर्मचारियों को दिए सफाई व्यवस्था से जुड़े निर्देश

By

Published : Jan 5, 2020, 5:22 AM IST

श्रीगंगानगर.नगर परिषद प्रशासन की ओर से शनिवार को रामलीला मैदान में शहर की सफाई व्यवस्था के लिए उनके पास मौजूद उपकरणों व संसाधनों के बारे में आमजन को बताया गया. नगर परिषद प्रशासन ने इस दौरान आम जनता को सफाई कर्मचारियों से लेकर निरीक्षकों के बारे में भी जानकारी दी.

नगर परिषद प्रशासन ने सफाई कर्मचारियों को दिए सफाई व्यवस्था से जुड़े निर्देश

बाद में सभापति सहित आयुक्त ने स्टाफ से बेहतर काम करने का आह्वान किया, ताकि शहर स्वच्छ हो सके. नगर परिषद आयुक्त प्रियंका बुडानिया ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत कार्यशाला आयोजित की गई. इसमें नगर परिषद स्टाफ से वार्ड में सफाई व्यवस्था को बेहतर करने और लोगों से इस पर प्रतिक्रिया देने का आह्वान किया गया.

उन्होंने कहा कि जनता को भी पता रहना चाहिए कि नगर परिषद सफाई के मुद्दे पर क्या कर रही है. उसके पास कितने संसाधन है. सफाई के काम में कितने कर्मचारी जुटे हुए हैं. इससे लोगों को नगर परिषद की कार्यशैली पता चलेगी. साथ ही वो सफाई के मामले में अपने सुझाव भी दे सकेंगे.

नगर परिषद कर्मचारियों की ओर से सफाई को पर्याप्त बताते हुए आयुक्त ने कहा कि अगर जनता भी इसमें सहयोग करेगी तो सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाया जा सकेगा. जनता के सुझाव मिलने पर नगर परिषद प्रशासन आवश्यक सुधार करेगी. सभापति श्रीमती करुणा चांडक ने कहा कि रामलीला मैदान में सभी संसाधनों और कर्मचारियों को इसलिए लाए हैं, ताकि जनता को उनकी जानकारी हो सके.

पढ़ें:श्रीगंगानगर: स्थाई लोक अदालत ने बैंक के खिलाफ सुनाया फैसला

लोगों को पता होना चाहिए कि उनके वार्ड क्षेत्र का सफाई कर्मचारी निरीक्षक कौन है. उन्होंने बताया कि शहर के सभी वार्डों में सफाई के लिए नगर परिषद के पास पर्याप्त संसाधन है. हर वार्ड में सफाई और कचरा उठाव के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉलियां देकर 10 लोगों की टीम बनाई गई है. बड़े वार्डों में ज्यादा लोगों की टीम बनाई गई है. कार्यशाला को संबोधित करते हुए अन्य वक्ताओं ने भी सफाई को एक व्यक्ति या संस्था नहीं बल्कि जन सहयोग का कार्य बताते हुए इसमें सहयोग देने का आग्रह किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details