नई दिल्ली/श्रीगंगानगर. सीआईएसएफ ने 191 कर्मियों के साथ राजस्थान के श्रीगंगानगर डिस्ट्रिक्ट में सतगुरु सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट के सुरक्षा का जिम्मा संभाला. इस मौके पर सीआईएसएफ के डीआईजी प्रबोध चंद्र, एसएससीटीपीपी के चीफ इंजीनियर बी. कुमार सहित सीआईएसएफ और एसएससीटीपीपी के अन्य अधिकारी व कर्मी मौजूद रहे.
351 इकाइयों के सुरक्षाका जिम्मा...
इस थर्मल प्लांट की सुरक्षा का नेतृत्व डिप्टी कमांडेंट रैंक के अधिकारी द्वारा किया जाएगा. इस इकाई के सुरक्षा का जिम्मा संभालते हुए सीआईएसएफ ने देश भर में 351 इकाइयों की सुरक्षा व्यवस्था संभाल ली है.