श्रीगंगानगर.नए साल के मौके पर जिले में चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग की ओर लोगों के प्रति जागरुकता चलाने के लिए नए साल की शुरुआत 'शराब नहीं दूध के साथ' के संदेश के साथ दिया जाएगा.
श्रीगंगानगर में चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग की नई पहल बता दें कि इस दौरान श्रीगंगानगर विधायक राजकुमार गौड़, जिला कलेक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते और सीएमएचओ डॉक्टर गिरधारी लाल मेहरडा आमजन को मीठा गर्म दूध पिलाएंगे उन्हें नए साल को शराब और अन्य नशे के साथ नहीं मनाने का आह्वान करेंगे. दूध और कुल्हड़ की व्यवस्था जिला नर्सिंग एसोसिएशन की ओर से की जाएगी. मेहरडा ने बताया कि नए साल की पूर्व संध्या पर लोगों को मीठा गर्म दूध पिलाकर नववर्ष की शुभकामनाएं दी जाएगी.
पढ़ेंःअलविदा 2019: नया साल नई कवायद, 1 जनवरी को सभी कर्मचारी और अधिकारी पैदल या साइकिल से जाएंगे कार्यालय
वहीं नशे से दूर रहने के लिए जागरूक भी किया जाएगा. अभियान की शुरुआत राज्य स्तर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करेंगे. जिला मुख्यालय पर निरोगी राजस्थान अभियान के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में शराब सहित विभिन्न नशों को छोड़ने के संदेश के साथ-साथ बेटी बचाओं का आह्वान भी किया जाएगा. इस दौरान विभाग ने आमजन से भागीदारी करने और नशा मुक्त श्रीगंगानगर बनाने की अपील की है.
पढ़ेंःसावधान: न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान शराब पीकर चलाई गाड़ी... तो थाने में मनाना पड़ेगा नया साल
वहीं चिकित्सा विभाग द्वारा पहली बार इस तरह के आयोजन की शुरुआत की जा रही है. जो हर वर्ष 31 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि नए साल पर कुछ लोग शराब का सेवन करके शुरुआत करते हैं जो गलत है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए आयोजन रखा जा रहा है, ताकि युवा वर्ग को शराब के सेवन की जगह दूध पीने के लिए आग्रह किया जा सके. सीएमएचओ डॉक्टर मेहरडा ने बताया कि दूध जन्म से हमारे आहार में सम्मिलित हैं और पोषण का से भरपूर है. जबकि नशे की लत हम बाद में पालते हैं. इस नए साल के उपल्क्षय में नशे की लत को छोड़ने का संकल्प हर किसी को लेना चाहिए.