श्रीगंगानगर.रायसिंहनगर के मुकलावा थाना क्षेत्र में एमके नहर से दो दर्जन गोवंश के शव मिलने से हड़कंप मच गया. वहीं ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को जेसीबी की मदद से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम करवाया.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नहर में गोवंश के शव तैरते देखकर ग्रामीणों ने थाने की सूचना दी थी. वहीं एक साथ इतनी संख्या में पशुओं के नहर में गिरने की घटना के बाद मामला संदिग्ध मानते हुए पुलिस ने जांच शुरू की है. ग्रामीणों ने सबकी गोवंश की हत्या किए जाने की आशंका जताई है.