श्रीगंगानगर. एक महीने पहले सेवानिवृत्त हुए एसआई के विरुद्ध एसीबी थाने में भ्रष्टाचार का मामला दर्ज हुआ है. सूरतगढ़ सिटी थाने के एएसआई सुभाष चंद्र के खिलाफ एसीबी में मुकदमा दर्ज हुआ है. एसीबी ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
एसीबी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सूरतगढ़ सिटी थाने में कार्यरत एएसआई सुभाष चंद्र के खिलाफ यह मामला दर्ज किया गया है. एसीबी के जांच अधिकारी डीएसपी भूपेंद्र सोनी इस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं. एक प्रकरण में आरोपित को गिरफ्तार करने के मामले में एएसआई द्वारा रिश्वत मांगी गई थी, लेकिन वह ट्रैप नहीं हो पाया था. एसीबी की टीम ने सबूतों के आधार पर यह मामला दर्ज किया गया है.