श्रीगंगानगर.श्रीगंगानगर नगर परिषद बोर्ड बनाने के लिए जिस आत्मविश्वास के साथ भाजपा नेता दावा कर रहे थे, उसी विश्वास को पार्टी के ही स्थानीय नेताओं ने वोटिंग के अंतिम क्षणों में तोड़कर टुकड़े-टुकड़े कर दिया. चुनाव प्रभारी से लेकर भाजपा के समन्वयक बनकर आए पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल भाजपा का बोर्ड बनाने को लेकर आश्वस्त थे, लेकिन पार्टी से थोड़ी चूक हुई कि कांग्रेस ने मौका पाकर चौका मार दिया.
समन्वयक प्रहलाद गुंजल का विश्वास तब टूट कर बिखर गया, जब बस में बहुमत का आंकड़ा होने के बाद भी भाजपा अपना बोर्ड नहीं बना पाई. पूर्व विधायक गुंजल की मानें तो स्थानीय नेताओं के भीतरघात से पार्टी अपना बोर्ड नहीं बना पाई. जिसका फायदा उठाकर कांग्रेस अंतिम समय में बाजी मार ले गई.
नगर परिषद चुनाव में कांग्रेस भले ही कम सीटें ले पाई, लेकिन भारतीय जनता पार्टी के 24 सीटें लेकर बड़ी पार्टी होने के बाद भी कांग्रेस ने सभापति व उपसभापति पर बाजी मार ली. वार्ड चुनाव में भाजपा की अपेक्षा कमजोर साबित हुई कांग्रेस ने उपसभापति के चुनाव में सभापति के चुनाव की अपेक्षा कहीं बेहतर प्रदर्शन किया.
कांग्रेस प्रत्याशी लोकेश मनचंदा भाजपा प्रत्याशी कमल नारंग को 33 मतों के बड़े अंतर से हराकर उपसभापति बने. नगर परिषद में मतदान के दौरान कांग्रेस की ओर से प्रत्याशी बनाए गए पार्षद लोकेश मनचंदा को 65 में से 49 और भाजपा के प्रत्याशी कमल नारंग को महज 16 मत ही मिले.