श्रीगंगानगर. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एक जनवरी 2021 के संदर्भ में मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत रविवार को बीएलओ ने मतदाता सूचियों में नए वोटरो के नाम जोड़ने और संशोधन के लिए शिविर लगाए गए हैं. हालांकी बीएलओ द्वारा लगाए गये इन शिविरो में 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके नए मतदाता और मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, नाम, पता परिवर्तन करवाने वालों की संख्या भी कम ही नजर आई. जिला निर्वाचन अधिकारी महावीर प्रसाद वर्मा ने श्रीकरणपुर शहर में विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया.
इस दौरान उन्होंने उपस्थित बीएलओ को आवश्यक निर्देश दिए. जिला कलेक्टर ने कहा कि मतदाता सूचियों के प्रारूप, प्रकाशन की जानकारी देने के साथ-साथ पात्र युवाओं और नागरिकों को मतदाता सूची में शामिल किया जाए. ऐसे मतदाता जो कहीं चले गए हैं या निधन हो गया है, उनका नाम मतदाता सूची से हटाने तथा संशोधन के आवेदन लिए जाए. जिला कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देश दिए कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूचियों से संबंधित कार्य पूर्ण किया जाए. विशेष तिथियों के दिन सभी लोग मतदान केंद्रों पर उपस्थित रहकर राजनीतिक दलों का बीएलओ सहयोग करते हुए वंचित नागरिकों को मतदाता सूची में शामिल किया जाए. निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर रविवार को जिला के प्रशासनिक अधिकारियों, समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों एवं तहसीलदारों ने विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर विशेष शिविर में होने वाले कार्यों का निरीक्षण किया.
सवाई माधोपुर जिले में मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान...
सवाई माधोपुर जिले में मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के तहत रविवार को विशेष शिविरों का आयोजन किया गया. मतदान केंद्रों पर बूथ लेवल अधिकारियों ने उपस्थित रहकर मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने, संशोधन करने के कार्य संपादित किए. जिला प्रशासन भी इसके लिए गंभीर नजर आया और निरीक्षण किया गया. जानकारी के अनुसार राज्य निर्वाचन विभाग के निर्देश पर सवाईमाधोपुर जिले में मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के दौरान रविवार को कलक्टर नन्नूमल पहाडिया ने मतदान केंद्र पर पहुंच कर पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण किया. जिला कलेक्टर पहाड़िया ने मतदान केंद्र साहूनगर, आदर्श नगर, भदेरड़ा सहित आधा दर्जन स्थानों पर पहुंच कर मतदान केंद्रों पर नियुक्त बीएलओ से फीडबैक प्राप्त किया और 1 जनवरी 21 को 18 वर्ष पूरे करने वाले युवाओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए बीएलओ को विशेष प्रयास करने के निर्देश भी दिए.
यह भी पढ़ें-अलवर: ढाई करोड़ की 'मनगढ़ंत' लूट के 7 आरोपी गिरफ्तार...पीड़ित प्रमोद ही था सूत्रधार
चित्तौड़गढ़ जिले में मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर तैयारी बैठक गत दिनों जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सभागार में जिला कलक्टर केके शर्मा की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि एवं मीडिया कर्मियों के साथ बैठक आयोजित की गई थी. इसमें जिला कलक्टर केके शर्मा ने कहा कि मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जिले की पांचों विधानसभाओं की मतदाता सूचियों का ड्राफ्ट प्रकाशन किया गया है. उन्होंने कहा कि आगामी एक माह तक का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है. उन्होंने बताया कि आगामी 21 दिसम्बर 2020 तक दावे एवं आपत्तियां प्राप्त की जा सकेगी. 28 नवम्बर 2020 तथा 5 दिसम्बर 2020 (शनिवार) को बूथ लेवल अधिकारी वार्ड सभा का आयोजन होगा, जिसमें मतदाता सूचियों का बूथलेवल अधिकारी द्वारा पठन किया जाएगा. अभियान के दौरान 29 नवम्बर एवं 6 दिसम्बर 2020 को बूथलेवल अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहकर दावें एवं आपत्तियां प्राप्त करेंगे.