श्रीगंगानगर.जिले कीभारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा से बुरी खबर है. जहां ड्यूटी पर तैनात बीएसएफ के एक हवलदार ने अपने ही अधिकारी को रायफल से गोली मार दी. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच आपसी कहासुनी हुई थी. ये घटना रविवार सुबह 6:30 बजे की है, जब रेणुका पोस्ट पर तैनात बीएसएफ की 125वीं बटालियन के हवलदार शिवचंद्र राम ड्यूटी कर रहे थे. तभी मौके पर एसआई रनवेंद्र पाल सिंह ड्यूटी पर पहुचंकर हवलदार शिवचंद्र को गेट खोलने के लिए कहा.
इसी दौरान गेट खोलने में थोड़ी देरी हो गई, जिस पर एसआई और हवलदार में कहासुनी हो गई. ड्यूटी पर तैनात बीएसएफ के इन दोनों जवानों के बीच आपसी कहासुनी इतनी बढ़ गई कि हवलदार शिवचंद्र ने गुस्से में आकर एसआई को रायफल से गोली मार दी. एसआई को गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, हवलदार ने एसआई को गोली मारने के बाद खुद को भी गोली मार ली. जिससे उसकी भी मौत हो गई.