राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

श्रीगंगानगरः .30 किलो वजनी बम मिलने से इलके में मचा हड़कंप - राजस्थान की खबर

श्रीगंगानगर में मंगलवार को सुनसान जगह पर बम मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने बम को सुरक्षित स्थान पर रखवाया है. बम का वजन लगभग 30 किलों और लम्बाई 5 फुट है.

बम मिलने से इलाके में सनसनी, Bomb sensation in the area
बम मिलने से मचा हड़कंप

By

Published : Feb 18, 2020, 9:12 PM IST

श्रीगंगानगर. जिले के घडसाना क्षेत्र में नई मंडी के रीको द्वितीय फेज में मंगलवार को पुलिस ने सुनसान स्थल से एक बम बरामद किया है. वहीं बम मिलने की खबर से सभी जगह सनसनी फैल गई. पुलिस ने बम को सुरक्षित स्थान पर रखवाया है.

बम मिलने से मचा हड़कंप

कार्यवाहक थानाधिकारी जियाराम हठीला ने बताया कि रीको एरिया के टिब्बा क्षेत्र स्थित कब्रिस्तान के पास यह बम मिला है. बम मिलने की सूचना एक मजदूर ने दी. हठीला ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्राली से मिट्टी ढोने वाले मजदूर मनफूल राम ने ट्राली में मिट्टी भरते समय भारी लोहे की वस्तु देखी. जिस पर उसने इसके बारे में पुलिस को सूचना दी.

पढ़े:SPECIAL : शेरपुर के इस सरकारी स्कूल ने पेश की मिसाल...

इस पर एसआई हठीला, हेड कांस्टेबल सहित मौके पर पहुंचे. पुलिस ने बम की जांच पड़ताल की. कार्यवाहक थानाधिकारी ने बताया कि जमीन में दबी लोहे की वस्तु बम है. मौके पर पहुंची पुलिस ने बम को मिट्टी और दूसरे सामान से लगाकर सुरक्षित रखवाया.

पुलिस ने खड्डा खुदवाकर बम को उसमें रखवाया. वहीं बम के चारों ओर रेत के थेले भी लगाए है. पुलिस ने बीएसएफ, सेना और दूसरी एजेंसियों को भी सूचना दी है. बमनुमा वस्तु का वजन लगभग 30 किलों और लम्बाई 5 फुट है.

पढ़े:कमाल का सरकारी स्कूल: शिक्षक दंपति का नवाचार बच्चों को आया रास, खेल-खेल में पढ़ाई और खुद का बैंक भी

बम 1999-2000 में ऑपरेशन कारगिल युद्ध के दौरान यहां लंबे समय तक सुरक्षित बंदोबस्त के लिए तैनात सेना के प्रवास के दौरान जमीन में दबे रहने की संभावना है. उन्होंने बताया कि बम को गड्ढे में सुरक्षित रखवाया गया है. बरामद बम के संबंध में आगामी कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक और जिला कलेक्टर सहित अन्य सेना के अधिकारियों को सूचना दे दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details