श्रीगंगानगर. जिले के नांदेड़ में स्थित श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार रात ट्रेन के स्लीपरकोच में एक संदिग्ध वस्तु मिलने से हड़कंप मच गया. जिसके बाद सूचना पर पहुंची रेलवे पुलिस ने पुलिस प्रशासन को सूचना दी. सूचना के बाद प्रशासन और पुलिस के आलाधिकारी देर रात मौके पर पंहुच गए और संदिग्ध वस्तु की जानकारी लेकर सेना के बम्ब निरोधक दस्ते को सूचना दी.
श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध वस्तु की सूचना के 12 घंटे बाद भी नहीं पहुंचा बम्ब निरोधक दस्ता बता दें कि ट्रेन के डिब्बे में संदिग्ध और जवलनशील प्रदार्थ का भरा बैग मिला है. जिसे पुलिस प्रशासन ने डिस्ट्रॉय करवाने के लिए सेना के बम्ब निरोधक दस्ते को सूचना दी है. जिसके बाद लगातार बम्ब निरोधक दस्ते का इंतजार किया जा रहा है.
ट्रेन में मौजूद संदिग्ध बम्बनुमा वस्तु और पास से गुजर रही है ट्रेनें
श्रीगंगानगर की वाशिंग लाइन पर खड़े डिब्बे में रखे बैग में संदिग्ध और जवलनशील वस्तु होने की सूचना मिलने के बाद ट्रेन के डिब्बे को स्टेशन से एक किलोमीटर दूर तो खड़ा करवाया गया है, लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से कोई ठोस उपाय नहीं किये गए हैं.
डिब्बे के पास से लगातार ट्रेनें गुजर रही हैं. ऐसे में अगर कोई फटने वाली वस्तु हो तो बड़ा हादसा हो सकता है. वहीं मौके पर पिछले दस घंटों से पुलिस के अधिकारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह, सीओ सिटी इस्माईल खान और आधा दर्जन एसआई पहुंचे है. वहीं प्रशासन की तरफ से अतिरिक्त जिला कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदार सहित कई अधिकारी मौके पर मौजूद हैं.
उधर सीआईडी जॉन, आर्मी इंटेलिजेंस औक सेंट्रल आईबी की टीम सहित तमाम सुरक्षा एजेंसियां सेना के बम्ब निरोधक दस्ते के इंतजार में हैं लेकिन दस्ता पूरे मामले को इतना हल्के में लिए हुए है कि 12 घंटे बीतने के बाद भी अभी तक मौके पर नहीं पहुंचा है.