श्रीगंगानगर. सूरतगढ़-अनूपगढ़ मार्ग पर बुधवार सुबह बोलेरो और कार की टक्कर हो गई. हादसे में मां-बेटी सहित तीन की मौत हो गई. एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. घायलों को अलग-अलग सरकारी अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है. सूचना मिलते ही श्रीविजयनगर और जेतसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची.
पढे़ं:टोंक में ट्रक ने बाइक को टक्कर मारी, शादी से लौट रहे 3 की मौत
श्रीविजयनगर पुलिस ने बताया कि 24 जीबी गांव के पास एक बोलेरो और कार के बीच आमने-सामने से टक्कर हो गई. जिसमें 35 वर्षीय राजोबाई निवासी फतेहपुर, 42 वर्षीय कमलजीत कौर और उसकी 4 वर्षीय पुत्री हरलीन निवासी मानसा पंजाब की मौत हो गई. दोनों वाहनों में सवार 14 लोग घायल हो गए. जिन्हे 108 एंबुलेंस और दूसरे वाहनों की मदद से सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. 10 लोगों की हालत गंभीर है. जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद श्रीगंगानगर रेफर कर दिया गया है.
श्रीगंगानगर में बोलेरो और कार की टक्कर पुलिस ने बताया कि सुबह के समय गहरी धुंध के कारण एक्सीडेंट हुआ है. मृतक राजोबाई बोलेरो में और कमलजीत कौर, हरलीन कार में सवार थी. बोलेरो सवार सूरतगढ़ से अनूपगढ़ अपनी रिश्तेदारी में हुई मौत पर शोक जताने के लिए जा रहे थे. जबकि कार सवार लोग अनूपगढ़ से पंजाब की ओर जा रहे थे.
एएसआई द्वारका प्रसाद ने बताया कि हादसा इतना भयंकर था कि दोनों ही वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए. घायलों को बड़ी मसक्कत के बाद बाहर निकाला गया. लोगों ने भी दोनों वाहनों की खिड़कियां तोड़ कर घायलों को बाहर निकाला. मृतकों के शवों को श्रीविजयनगर की सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा.