श्रीगंगानगर.जिले में निकाय चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गए हैं. शनिवार को श्रीगंगानगर नगर परिषद के 65 वार्डों के लिए हुए मतदान में बारिश के बाद भी लोगों में वोट डालने के प्रति उत्साह देखा गया.
श्रीगंगानगर में हुआ शांतिपूर्ण चुनाव बता दें कि वार्ड पार्षद चुनने के लिए महिलाओं में सबसे ज्यादा उत्साह नजर आया. बूथों पर जहां महिलाओं की लंबी लाइनें नजर आई तो वहीं बूथों के बाहर भी महिलाओं ने ज्यादा से ज्यादा वोट डालने की अपील करते हुए आधी आबादी को मतदान में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया. इस दौरान वार्ड 33 के लोगों ने वोट डालने में काफी उत्साह दिखाते हुए कहा कि मतदाता अपने मत का प्रयोग करके सही पार्षद को चुने साथ ही पार्षद वार्ड की समस्याओं को महत्वपूर्ण मानते हुए उनका समाधान करें.
पढ़ेंःश्रीगंगानगरः निकाय चुनाव में महिलाओं की 50 फीसदी से भी ज्यादा भागीदारी
इस दौरान युवा मतदाताओं ने कहा कि वोट डालने के प्रति उनमें काफी उत्साह था. लोकतंत्र के इस पर्व में वार्ड पार्षद चुनने के लिए मतदाताओं ने उत्सुकता के साथ वोट डाला. वोट डालने के दौरान लोगो ने पार्षद के ईमानदार और विकास कार्य कराने वाला होने की बात दिमाग में रखते हुए वोट डाला था. वहीं महिलाओं का कहना है कि उन्होंने खुद वोट डालने के साथ-साथ वार्ड की तमाम महिलाओं को वोट की शक्ति के लिए प्रेरित करते हुए अच्छा पार्षद चुनने के लिए अपने मत का इस्तेमाल किया. महिलाओं ने बूथों पर पहुंचकर अपने मन मुताबिक पार्षद चुनने के लिए वोट डाला.
जिले में मतदान हुआ शांतिपूर्ण रूप से संपन्न
नगरपरिषद गंगानगर के 147 बूथों पर कुल 1लाख 54 हजार 697 मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल करते हुए वोट डाला. नगरपरिषद गंगानगर के लिए कुल 72:88 प्रतिशत मतदान हुआ. बता दें कि सुबह सात बजे शुरू हुए मतदान के पहले तीन घंटो में धीमी गति से 18 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं नगरपालिका सूरतगढ़ की बात करें तो यहां 50 हजार 9 सौ 83 मतदाताओं को वोट डालने थे. यहां मतदाताओं में सुबह से खासा उत्साह देखने को मिला और पहले तीन घंटो में 24 प्रतिशत के करीब मतदान हुआ. यहां के मतदाताओं ने मतदान के प्रति उत्साह दिखाते हुए 81:18 प्रतिशत मतदान किया.वहीं दोनों जगहों को मिलाकर कुल 74:94 प्रतिशत मतदान हुआ. इस दौरान शांतिपूर्ण मतदान के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए सभी को बधाई दी है.
जिले में मतदान हुआ शांतिपूर्ण रूप से संपन्न