राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

विश्व रक्तदाता दिवस 2020 : श्रीगंगानगर में रक्तदान शिविर का आयोजन, युवाओं को किया गया प्रोत्साहित - राजस्थान न्यूज

श्रीगंगानगर के करणपुर में भारत विकास परिषद और तपोवन ब्लड बैंक की ओर से विश्व रक्तदाता दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में 105 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया. वहीं युवाओं को रक्तदान के लिए प्रोत्साहित किया गया.

Blood donation camp in Sriganganagar, विश्व रक्तदाता दिवस, श्रीगंगानगर में रक्तदान शिविर का आयोजन
रक्तदान शिविर का आयोजन

By

Published : Jun 15, 2020, 12:43 AM IST

श्रीगंगानगर.विश्व रक्तदाता दिवस पर शहर के करणपुर में भारत विकास परिषद और तपोवन ब्लड बैंक की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें लोगों ने बढ़चढ़ कर योगदान दिया. रक्तदान शिविर में युवाओं ने विशेष रूप से योगदान दिया. शिविर में 105 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया. इस दौरान पहली बार रक्तदान कर रहे लोगों को प्रोत्साहित भी किया गया.

इस कोरोना महामारी के दौर में किसी भी व्यक्ति की जान रक्त के अभाव में नहीं जाए और हर जरूरतमंद को रक्त मिल सके इस बात को ध्यान में रख कर ही इस शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित भी किया गया. खून की कमी से जूझ रहे लोगों की मदद की जा सके और किसी को खून की कमी न हो, जरूरतमंद लोगो की जान बचाई जा सके. इस उद्देश्य से लोगों में जागरूकता लाई गई.

ये पढ़ें:विश्व रक्तदाता दिवस: जयपुर में युवाओं ने रक्तदान कर जागरूकता का दिया संदेश

वहीं कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए रक्तदान शिविर में सोशल डिस्टनसिंग का पूर्णरूप से ध्यान रखा गया. सरकार की ओर से जारी किए गए सभी गाइडलाइनों की पालना की गई. साथ ही युवाओं से रक्तदान की अपील की गई. खासतौर से पहली बार रक्तदान करने वाले लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न संस्थाएं आगे आई. युवाओं को बताया गया कि, एक स्वस्थ व्यक्ति तीन माह में रक्तदान कर सकता है. इससे उसके शरीर मे रक्त की कोई कमी नहीं रहती है.

ये पढ़ें:करौली में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन, 21 यूनिट रक्त संग्रह

आयोजक राजेन्द्र भादू ने बताया कि, विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर इस शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें 105 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया. इस अवसर पर तपोवन ब्लड बैंक की ओर से रक्तदाताओं को टी शर्ट उपहार में दी गयी. साथ ही बताया कि, पहली बार रक्तदान करने वाले युवाओं को खास तौर पर प्रोत्साहित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details