राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भाजपा जिलाध्यक्ष आत्माराम तरड़ के श्रीगंगानगर पहुंचने पर जोरदार स्वागत - कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

नवनियुक्त जिलाध्यक्ष आत्माराम तरड़ रविवार को श्रीगंगानगर पहुंचे. जहां भाजपा के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. कार्यकर्ताओं और संगठन के पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष तरड़ का फूल-मालाओं से स्वागत किया.

श्रीगंगानगर की खबर, workers welcomed district president
आत्माराम तरड़ का स्वागत करते हुए भाजपा कार्यकर्ता

By

Published : Dec 29, 2019, 7:07 PM IST

श्रीगंगानगर. भाजपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष आत्माराम तरड़ का श्रीगंगानगर पहुंचने पर, भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. शहर के एक होटल में हुए कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने उनका स्वागत किया.

बता दें कि जिला अध्यक्ष के सम्मान कार्यक्रम में पार्टी सांसद निहालचंद मेघवाल, प्रदेश मंत्री कैलाश मेघवाल, पूर्व जिला अध्यक्ष हरि सिंह कामरा, पार्टी के तीनों विधायक और अन्य पदाधिकारी भी कार्यक्रम में शामिल हुए. वहीं भाजपा संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं, तमाम मोर्चों के अध्यक्षों, पार्टी सदस्यों सहित बड़ी संख्या में भाजपा समर्थक उनके स्वागत कार्यक्रम में पहुंचे.

श्रीगंगानगर पहुंचने पर जिलाध्यक्ष आत्माराम तरड़ का हुआ जोरदार स्वागत

पढ़ें:श्रीगंगानगर में BSF अधिकारियों ने ग्रामीण से उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का किया आह्वान

इस मौके पर कार्यकर्ताओं और संगठन के पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष आत्माराम तरड़ का फूल मालाओं से स्वागत किया. दरअसल, आत्माराम तरड़ भारतीय जनता पार्टी में विभिन्न पदों पर कार्य करके जिला अध्यक्ष की कुर्सी तक पहुंचे हैं. इससे पहले वे किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष भी रह चुके हैं.

मीडिया से बातचीत करते हुए तरड़ ने कहा कि जिलाअध्यक्ष का पद कांटों का ताज है. ऐसे में उन्हें सब को साथ लेकर काम करना होगा. पार्टी के संस्थापक सदस्यों का सम्मान करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी का हर छोटे से छोटा कार्यकर्ता पार्टी का जिलाध्यक्ष है. कांग्रेस सरकार की नाकामयाबियों को आम जनता के बीच लेकर जाने की बात करते हुए उन्होंने कहा कि युवा मोर्चा, किसान मोर्चा, महिला मोर्चा सहित तमाम मोर्चों के साथ वे 2 जनवरी को जिले भर में नागरिक संहिता कानून के पक्ष में जिला मुख्यालय और उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन करके लोगों को जागृत करेगें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details