श्रीगंगानगर.प्रदेश में कांग्रेस सरकार की नीतियों के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं ने सोमवार को गांधी चौक पर एक दिन का उपवास रखते हुए धरना दिया.जिला महामंत्री के नेतृत्व में धरना स्थल पर हुई सभा को संबोधित करते हुए भाजपा पदाधिकारियों ने कांग्रेस सरकार को विफल बताते हुए पूर्व में वसुंधरा सरकार के समय चलाई गई योजनाओं को बंद करने की निंदा की.
बता दें कि सुबह से शुरू किए गए धरने में भाजपा कार्यकर्ताओं की आवाजाही बनी रही. कुछ भाजपाई ही ऐसे थे जो धरने पर स्थाई रूप से बैठे रहे. धरने में पूर्व जिलाध्यक्ष सीताराम मौर्य, पूर्व मंत्री सुरेंद्र पाल सिंह टीटी, शिव स्वामी सहित बड़ी संख्या में भाजपाई कार्यकर्ता शामिल हुए. भाजपा कार्यकर्ताओं ने राज्य की गहलोत सरकार पर आरोप लगाते हुए आड़े हाथों लिया.