राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

CAA हिंदू परिवारों के लिए नई सुबह की किरण है: कैलाश मेघवाल - नागरिक संशोधन कानून

श्रीगंगानगर के दौरे पर गए भाजपा प्रदेश महामंत्री कैलाश मेघवाल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने CAA पर चर्चा की. इसके साथ ही गहलोत सरकार पर CAA लागू नहीं करने को लेकर निशाना साधा.

श्रीगंगानगर की खबर, meghwal satatement on caa
मीडिया से मुखातिब होते प्रदेश महामंत्री कैलाश मेघवाल

By

Published : Dec 31, 2019, 7:29 PM IST

श्रीगंगानगर. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री कैलाश मेघवाल श्रीगंगानगर में इन दिनों नागरिक संशोधन कानून और पंचायत चुनाव को लेकर संगठन में मजबूती देने के प्रयास में जुटे हुए हैं. नागरिक संशोधन कानून के बारे में उनका कहना है कि यह कानून उन हिंदू परिवारों के लिए एक नई सुबह की किरण है, जो पाकिस्तान में प्रताड़ना से नरकीय जीवन जी रहे थे.

पार्टी की ओर से नागरिक संशोधन कानून के बारे में देश को पूरी तरह से समझाइश नहीं कर पाने के सवाल पर कैलाश मेघवाल ने कहा कि जो लोग विरोध कर रहे हैं, वे सब प्रायोजित हैं और पैसे के बल पर विरोध किया जा रहा है. उनकी माने तो अधिकतर विरोध करने वालों को पता ही नहीं है कि वे किस चीज का विरोध कर रहे हैं.

भाजपा प्रदेश महामंत्री कैलाश मेघवाल ने की ईटीवी भारत से खास बातचीत

कैलाश मेघवाल ने बताया कि नागरिक संशोधन कानून के बारे में जनता को समझाने के लिए भारतीय जनता पार्टी की तरफ से अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत एक बूथ के 50 घरों में पैंपलेट वितरण किए जाएंगे. इसके साथ ही प्रत्येक जिला मुख्यालय पर मीडिया से मुखातिब होकर लोगों को कानून के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी दी जाएगी.

राज्य सरकार की ओर से कानून को लागू नहीं करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि नागरिक संशोधन बिल अब कानून बन चुका है. इसको लागू करने की जिम्मेदारी राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की है. अगर फिर भी राज्य सरकार इस कानून को लागू नहीं करती है. तो इसका अधिकार की केंद्र सरकार के पास है, जिसके तहत कानून को लागू करवाया जाएगा.

आगे उन्होंने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पंचायत राज अधिनियम के साथ छेड़छाड़ करके ग्रास रूट की राजनीति को दबाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार ने पंचायत चुनाव की घोषणा भी अभी तक आधी अधूरी की है, जिससे पता चलता है कि मुख्यमंत्री नहीं चाहते हैं कि गांव का जमीनी स्तर का व्यक्ति चुनकर पंचायतों में आकर प्रतिनिधित्व करें.

पढ़ें:श्रीगंगानगर: 2 जनवरी को CAA के सर्मथन में प्रचार अभियान चलाएगी भाजपा

उन्होंने ये भी कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पंच और सरपंच के द्वारा ही प्रधान और जिला प्रमुख का चुनाव करवाना चाहते हैं. ऐसा भारतीय जनता पार्टी कभी नहीं होने देगी. कैलाश मेघवाल ने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए भाजपा 50 हजार 72 बूथों में से 41, 600 बूथों की संरचना कर ली है. वहीं 701 मंडल अध्यक्ष भी बना दिए गए हैं. संगठन की संरचना जल्दी पूरी करके बड़ी ताकत के साथ कांग्रेस को पंचायत चुनाव में हराया जाएगा. आरएसएस के सवाल पर उन्होंने कहा कि आरएसएस से हमें सीखने को मिलता है और आरएसएस देश भक्ति की बात करता है जिसका कांग्रेस को हमेशा दर्द रह्ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details