राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

श्रीगंगानगर: भाजपा नेताओं ने किसानों से जुड़ी विभिन्न मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन - किसानों की मांग

श्रीगंगानगर के किसानों से जुड़ी विभिन्न मांगों को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने बुधवार को उपखंड अधिकारी और जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपा. बता दें कि किसानों ने सिंचाई जल से संबंधित समस्याओं के निराकरण की मांग करते हुए समान पानी वितरण करने की मांग की है.

किसानों की समस्या, सौंपा ज्ञापन, Sriganganagar News
श्रीगंगानगर में किसानों से जुड़ी विभिन्न मांगों को लेकर भाजपा नेताओं ने सौंपा ज्ञापन

By

Published : Aug 20, 2020, 12:39 AM IST

श्रीगंगानगर.जिले के किसानों से जुड़ी विभिन्न मांगों को लेकर बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बुधवार को उपखंड अधिकारी और जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान किसान मोर्चा से जुड़े कई पदाधिकारी मौजूद रहे. भाजपा जिलाध्यक्ष आत्माराम तरड़ की अध्यक्षता में भाजपा कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन के जरिए बताया कि किसान भेदभावपूर्ण जल वितरण व्यवस्था से परेशान हैं. ऐसे में जल वितरण में पारदर्शिता को अपनाया जाए.

श्रीगंगानगर में किसानों से जुड़ी विभिन्न मांगों को लेकर भाजपा नेताओं ने सौंपा ज्ञापन

पढ़ें:सीएम अशोक गहलोत गुरुवार को इंदिरा रसोई का करेंगे शुभारंभ

बता दें कि जिले की लाइफलाइन कही जाने वाली गंगनहर में पानी का उतार-चढ़ाव होने से किसानों की फसलें बर्बाद हो रही हैं. ऐसे में किसानों ने जिला प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई है. किसानों का आरोप है कि निर्धारित किए गए वरीयता क्रम के अनुसार नहरों का संचालन नहीं किया जाता है और पानी के उतार-चढ़ाव का क्रम बना रहता है, जिसका नुकसान टेल के किसानों को उठाना पड़ रहा है. किसानों ने सिंचाई जल से संबंधित समस्याओं के निराकरण की मांग करते हुए समान पानी वितरण करने की मांग की है.

पढ़ें:कोरोना: राजस्थान पुलिस के सभी ट्रेनिंग कोर्स स्थगित...

वहीं, भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि किसानों को पूरा पानी नहीं मिलने से फसलें बर्बाद हो रही हैं. वहीं, सरकार ने बिजली के बिलों में किसी प्रकार की छूट नहीं दी हैं. उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देने पहुंचे किसान नेताओं ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि नहरी तंत्र कहलाने वाले जिले में सरकार अनुदानित डिग्गियों का बजट नहीं दे रही है, जिससे किसान दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर है. ऐसे में समय रहते किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो भारतीय जनता पार्टी किसानों को साथ लेकर आने वाले दिनों में बड़ा आंदोलन करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details