श्रीगंगानगर.सभापति पद के लिए हो रहे चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां काफी तेज है. मंगलवार सुबह से हो रहे मतदान पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. मतदान केंद्र के बाहर नेताओं में आमजन का जमावड़ा लगा हुआ है.
मतदान होने से पहले सबके मन में उत्सुकता इसी बात की है कि नगर परिषद बोर्ड कौन बनाएगा. वहीं कांग्रेस व भाजपा के दावेदारी जताने पर सबकी नजरें टिकी हुई है.
यह भी पढ़ें- कांग्रेस के पास जन समर्थन नहीं है, इसलिए सत्ता बल का प्रयोग कर निकायों पर कब्जा करने की कोशिश कर रही हैः देवनानी
सभापति पद के लिए हो रहे मतदान के बाद ईटीवी भारत ने कांग्रेस व भाजपा के दो नेताओं से बात की. इस दौरान दोनों ही पार्टियों के नेताओं का बोर्ड बनाने का आत्मविश्वास यह बता रहा था कि बोर्ड दोनों पार्टियां बनाएगी लेकिन बहुमत का आंकड़ा जिसके पाले में होगा, बोर्ड उसी का बनेगा.
बीजेपी के चुनाव प्रभारी अभिषेक मटोरिया ने दावा किया कि उनके पास 34 का जादुई आंकड़ा है और सभापति उन्हीं की पार्टी का बनेगा. वहीं बात करें, कांग्रेस के पूर्व सभापति जगदीश जांदू की तो जांदू का कहना है कि सभापति के लिए उनके पास जितनी संख्या है उसके हिसाब से सभापति उनका बनेगा. ऐसे में दोनों ही नेताओं का विश्वास यह बताता है कि किसी एक पार्टी के खिलाफ भितरघात होगी.