राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

श्रीगंगानगरः भाजपा ने लगाए कांग्रेस पर आरोप

भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष द्वारा जारी किए गए विहिप की अनदेखी करने के मामले में भाजपा पार्षदों के खिलाफ पार्टी शीघ्र ही अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगी. इसके लिए भाजपा के पूर्व और पश्चिम मंडल अध्यक्षों से रिपोर्ट मांगी गई है.

Sriganganagar News,  Bharatiya Janata Party
भाजपा ने लगाए कांग्रेस पर आरोप

By

Published : Nov 21, 2020, 10:47 PM IST

श्रीगंगानगर. भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष द्वारा जारी किए गए विहिप की अनदेखी करने के मामले में भाजपा पार्षदों के खिलाफ पार्टी शीघ्र ही अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगी. इसके लिए भाजपा के पूर्व और पश्चिम मंडल अध्यक्षों से रिपोर्ट मांगी गई है.

भाजपा ने लगाए कांग्रेस पर आरोप

शनिवार को कांग्रेस का काला चिट्ठा खोलने के लिए बुलाई गई बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष ने यह जानकारी दी. भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि अपनी ही पार्टी की सदस्य पार्षद और नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ होने वाली बैठक में भाग लेने वाली पार्टी के सदस्य पार्षदों के खिलाफ निश्चित ही अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. 8 भाजपा पार्षद उस बैठक में शामिल थे. जिलाध्यक्ष ने कहां की नगरपालिका चुनाव के बाद पार्टी दोषी भाजपा पार्षदों के खिलाफ कारवाई करेगीं. वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार को हर मोर्चे पर विफल रहने का आरोप लगाते हुए कहां की कांग्रेस सरकार ने राजस्थान प्रदेश की 11344 ग्राम पंचायतों पर जबरदस्त कुठाराघात किया है.

पढ़ेंः5 लाख की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार सेवानिवृत्त RAS अधिकारी के ठिकानों से अकूत संपत्ति बरामद

भारतीय जनता पार्टी ने नगर पालिका चुनाव से पूर्व कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने जो वादे विधानसभा चुनाव के समय घोषणा पत्र में किए थे, उसकी पालना नहीं की है. कांग्रेस ने जन भावनाओं को अनदेखा किया है. जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाया की किसानों के 2 लाख तक के ऋण माफी को लेकर कांग्रेस ने अभी तक स्थिति साफ नहीं की है. किंतु सरकार ने एक समिति बनाकर अपने फर्ज को पूरा कर दिया, जबकि वंचित किसानों को राहत नहीं मिल पाई है. इस मौके पर अकाल राहत कोष बनाने की घोषणा को भी सरकार पूर्ण नहीं कर पाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details