श्रीगंगानगर. कनाडा में छुपे बदमाश गोल्डी बरार के नाम से टायरों के एक व्यापारी से डरा धमका कर 10 लाख की रंगदारी मांगने के आरोप में 3 बदमाशों को जवाहरनगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया (Bishnoi Goldy Brar Gang). थाना प्रभारी नरेश निर्वाण ने बताया कि तिलकनगर निवासी कैलाश अग्रवाल ने शनिवार दोपहर अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दी. जिसमें बताया गया कि उससे बार बार व्हाट्सएप कॉल और मैसेज के जरिए 10 लाख की रंगदारी मांगी जा रही है.
व्यापारी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज हुआ. जांच पड़ताल के बाद तीन आरोपियों अक्षय, तरुण कुमार और हंसराज को गिरफ्तार किया गया (Brar Gang 3 men arrested in Sriganganagar). तहकीकात में रंगदारी के लिए इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोनों को भी बरामद कर लिया गया. कैलाश अग्रवाल को 7 सितंबर से धमकियां मिल रही थीं.
व्यापारी की माली हालत का था भान:प्रारंभिक पूछताछ में इन तीनों ने बताया कि वे आरजू बिश्नोई के कहने पर गोल्डी बरार के नाम से 10 लाख की रंगदारी मांग रहे थे. तिलकनगर निवासी कैलाश अग्रवाल का टायरों का व्यवसाय है. सूरतगढ़ रोड पर हनुमान मूर्ति के पास उसकी दुकान है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार किया गया हंसराज हनुमान मूर्ति के नजदीक ही एक ट्रैक्टर ट्रॉली यूनियन का पूर्व में कथित रूप से प्रधान रह चुका है.