राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

श्रीगंगानगर: 15 दिसंबर को होंगे बार संघ चुनाव, चुनाव अधिकारी नियुक्त

श्रीगंगानगर में बार संघ सभागार में हुई बैठक में कोरम पूरा करने और किसी एक नाम पर सहमति नहीं बनने पर 15 दिसंबर को चुनाव करवाने का निर्णय किया गया है. इस क्रम में चुनाव अधिकारी की नियुक्ति कर दी गई है.

Sriganganagar bar association, bar association elections in Sriganganagar
15 दिसंबर को होंगे बार संघ चुनाव

By

Published : Dec 6, 2020, 5:27 AM IST

श्रीगंगानगर. बार संघ चुनाव 15 दिसंबर को होंगे. संगठन की शनिवार को बार संघ सभागार में हुई बैठक में यह निर्णय किया गया. शनिवार को हुई बैठक में कोरम पूरा नहीं होने तथा किसी एक नाम पर सहमति नहीं बनने के चलते 15 दिसंबर को चुनाव करवाने का निर्णय किया गया है. बार एसोसिएशन के नए अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव सर्वसम्मति से करवाने के लिए हर बार बैठक बुलाई जाती है, लेकिन बैठक में सर्वसम्मति नहीं बनने के बाद चुनाव का ऐलान किया जाता है.

जनरल हाउस की बैठक में सर्वसम्मति से निर्वाचन करवाने का प्रयास इस बार भी हुआ. सर्वसम्मति नहीं बनने के बाद चुनाव अधिकारी नियुक्त कर दिए गए. अब 15 दिसंबर को मतदान होगा. बार एसोसिएशन का मतदाता बनने के लिए वकीलों को वार्षिक फीस जमा करवाना अनिवार्य है. वर्तमान में बार में 1356 वकील बार के सदस्य हैं, हालांकि इससे पूर्व किसी भी वर्ष बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए सर्वसम्मति नहीं बन सकी है.

चुनाव से ही अध्यक्ष व उपाध्यक्ष चुने जाते हैं. बार एसोसिएशन के संविधान के अनुसार दिसंबर के पहले शनिवार को चुनाव के लिए जनरल हाउस बैठक बुलाई जाती है. इसमें सर्वसम्मति का प्रस्ताव रखा जाता है. अगर प्रस्ताव पारित हो जाता है तो सर्व समिति से चुनाव हो जाते हैं. अगर वकील सर्वसम्मति पर एकमत नहीं हों तो चुनाव अधिकारी नियुक्त कर चुनाव प्रक्रिया शुरू कर दी जाती है.

पढ़ें-राजस्थान पंचायती राज चुनाव 2020: चौथे चरण का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न...63.83% मतदान

संविधान के अनुसार दिसंबर महीने के दूसरे शनिवार के बाद आने वाले मंगलवार को मतदान करवाया जाता है. इस क्रम में चुनाव अधिकारी की नियुक्ति भी कर दी गई है. अजय मेहता के साथ राजीव कौशिक को चुनाव अधिकारी तथा प्रताप सिंह और महादेव मिड्ढा को सहायक चुनाव अधिकारी बनाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details