राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

श्रीगंगानगरः बार एसोसिएशन के चुनाव सम्पन्न, विजय रेवाड़ बने बार अध्यक्ष - बार एसोसिएशन चुनाव समपन्न

मंगलवार को श्रीगंगानगर में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुए. जिसके परिणाम आने पर अध्यक्ष पद पर विजय रेवाड़ और उपाध्यक्ष पद पर विक्रम पूनिया को जीत हासिल हुई.

बार एसोसिएशन चुनाव, Bar Association elections
बार एसोसिएशन चुनाव

By

Published : Dec 17, 2019, 7:47 PM IST

श्रीगंगानगर. बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए मंगलवार को हुए चुनाव में परिणाम घोषित कर दिया गया. जिसमें अध्यक्ष पद पर विजय रेवाड़ और उपाध्यक्ष पद पर विक्रम पूनिया जीत हासिल की है.

बता दें कि अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रहे विजय रेवाड़ ने अपनी विरोधी उम्मीदवार राजकुमारी जैन को 272 वोटों से हराकर जीत हासिल की है. तो वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रहे विक्रम पुनिया ने करीब 100 वोटों से जीत दर्ज की है. चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद विजय रेवाड़ के समर्थकों ने जमकर खुशी का इजहार किया. वहीं उपाध्यक्ष बने विक्रम पूनिया के समर्थक भी जीत की खुशियां मनाते नजर आए.

बार एसोसिएशन के चुनाव हुए समपन्न

वहीं बार एसोसिएशन की सुबह शुरू हुई मतदान प्रक्रिया शाम 4:00 बजे तक चली. 1136 मतदाताओं वाले बार में करीब 1123 मत पोल हुए. मंगलवार शाम 5 बजे शुरू हुई मतगणना के बाद दोनों ही प्रत्याशियों के समर्थकों में चुनाव परिणाम को लेकर काफी उत्सुकता बनी रही. अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पदों के उम्मीदवार चुनाव परिणाम का इंतजार करते रहे. जिसके बाद करीब 6:15 बजे पर चुनाव परिणाम घोषित हुआ.

पढ़ें: 'निरोगी राजस्थान' अभियान का कल से होगा आगाज, CM गहलोत करेंगे जनता क्लीनिक का शुभारंभ

जिसके बाद चुनाव अधिकारी ने अध्यक्ष पद के लिए 272 वोटों से विजय रेवाड़ को विजयी घोषित कर दिया. बार एसोसिएशन श्रीगंगानगर में अध्यक्ष पद के लिए इस बार कांटे का मुकाबला माना जा रहा था. लेकिन जीत के बाद विजय रेवाड़ ने अपनी जीत को सभी साथी वकीलो की जीत माना. वहीं परिणाम के बाद एक और खास नजारा तब देखने को मिला जब अध्यक्ष पद के लिए पराजित हुई उम्मीदवार राजकुमारी जैन ने विजयी रहे रेवाड़ को आकर जीत की बधाईयां दीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details