राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

महिला अत्याचार रोकने के लिए श्रीगंगानगर में 'आवाज' अभियान शुरू - श्रीगंगानगर में महिला अत्याचार के मामले

श्रीगंगानगर में महिला अत्याचार रोकने और महिलाओं संबंधी सुरक्षा कानून की जागरूकता के लिए चलाए जा रहे 'आवाज' अभियान की शुरुआत हुई है. जिले में यह अभियान 12 नवंबर तक चलेगा, जिसमें महिला अपराधों पर रोक लगाने के लिए पुलिस गांव-गांव को जागरूक करेगी.

Sriganganagar news, Awaaz campaign, woman atrocities
महिला अत्याचार रोकने के लिए श्रीगंगानगर में 'आवाज' अभियान शुरू

By

Published : Oct 20, 2020, 6:58 AM IST

श्रीगंगानगर.महिला अत्याचार, बलात्कार की घटनाओं को रोकने और महिलाओं में सुरक्षा संबंधी कानून की जागरूकता एवं युवाओं को नारी सम्मान के महत्व को समझाने के लिए 'आवाज' एक्शन अगेंस्ट वूमेन रिलेटेड क्राइम एंड अवेयरनेस फॉर जस्टिस अभियान की शुरुआत सोमवार से जिला मुख्यालय पर हुई है. पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चार जेड से अभियान की शुरुआत की है. 12 नवंबर तक चलने वाले इस अभियान में महिला अपराधों पर रोक लगाने के लिए पुलिस गांव-गांव में जागरूकता फैलाएगी.

इससे पहले जिला पुलिस अधीक्षक की बैठक में गांव की महिलाओं, आमजन विशेषकर 15 से 30 वर्ष तक की आयु वाले युवा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, बहनजी, आशा सहयोगिन, साथीन, ग्राम सचिव, पटवारी, सरपंच ने भाग लिया. बैठक में महिलाओं पर अत्याचार को रोकने के लिए कानूनी जागरूकता उल्लंघन पर सजा महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस और प्रशासन द्वारा जारी योजनाओं के बारे में हेल्प लाइन नंबर इत्यादि के बारे में जानकारी दी गई. पुलिस अधीक्षक और पुलिस अधिकारियों ने आवाज अभियान से जुडे पोस्टर, पंपलेट भी जारी किए गए. इसके अलावा जिला के सभी थाना अधिकारी द्वारा एक-एक ग्राम पंचायत में बैठक 'अपनी बात' ली गई और पंपलेट का वितरण किया गया.

यह भी पढ़ें-Viral Video: फफक-फफक कर रोती बेटी के सामने ही बाप की पिटाई करते 'अपने'

वहीं श्रीगंगानगर में महिलाओं, बालिकाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने अपने अधिकारों एवं कानूनों, बालकों में महिला सुरक्षा एवं सम्मान का भाव जागृत करने के उद्देश्य से प्रचार-प्रसार करने के लिए पोस्टर बैनर युक्त एक वाहन चेतना रथ को भी पुलिस अधीक्षक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ये चेतना रथ जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर जागरूकता अभियान अवधि के दौरान प्रचार प्रसार करेगा. इससे पहले 'आवाज' अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए समस्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, वृत्ताअधिकारी और समस्त थानाधिकारीयों की वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए बैठक लेकर विस्तृत कार्य योजना के बारे में अवगत करवाया गया था. 19 अक्टूबर 20 से प्रत्येक ग्राम पंचायत पर बारी-बारी से एक दिन की बैठक 'अपनी बात' 12 नवंबर तक चलाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details