श्रीगंगानगर.महिला अत्याचार, बलात्कार की घटनाओं को रोकने और महिलाओं में सुरक्षा संबंधी कानून की जागरूकता एवं युवाओं को नारी सम्मान के महत्व को समझाने के लिए 'आवाज' एक्शन अगेंस्ट वूमेन रिलेटेड क्राइम एंड अवेयरनेस फॉर जस्टिस अभियान की शुरुआत सोमवार से जिला मुख्यालय पर हुई है. पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चार जेड से अभियान की शुरुआत की है. 12 नवंबर तक चलने वाले इस अभियान में महिला अपराधों पर रोक लगाने के लिए पुलिस गांव-गांव में जागरूकता फैलाएगी.
इससे पहले जिला पुलिस अधीक्षक की बैठक में गांव की महिलाओं, आमजन विशेषकर 15 से 30 वर्ष तक की आयु वाले युवा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, बहनजी, आशा सहयोगिन, साथीन, ग्राम सचिव, पटवारी, सरपंच ने भाग लिया. बैठक में महिलाओं पर अत्याचार को रोकने के लिए कानूनी जागरूकता उल्लंघन पर सजा महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस और प्रशासन द्वारा जारी योजनाओं के बारे में हेल्प लाइन नंबर इत्यादि के बारे में जानकारी दी गई. पुलिस अधीक्षक और पुलिस अधिकारियों ने आवाज अभियान से जुडे पोस्टर, पंपलेट भी जारी किए गए. इसके अलावा जिला के सभी थाना अधिकारी द्वारा एक-एक ग्राम पंचायत में बैठक 'अपनी बात' ली गई और पंपलेट का वितरण किया गया.