श्रीगंगानगर. राजस्थान में चल रहे सियासी संग्राम के बीच कांग्रेस भाजपा का विरोध करने के लिए सड़कों पर उतरी है. अशोक गहलोत सरकार में रायसिंह नगर विधानसभा से कांग्रेस के विधायक रहे दौलतराज नायक भले ही गहलोत का विरोध करते रहे हैं, लेकिन फिलहाल वे सचिन पायलट को भी गलत बता रहे हैं.
'भाजपा के इशारे पर पायलट ने सरकार गिराने का प्रयास किया है' पूर्व विधायक दौलत राज नायक 2008 से 2013 के दौरान सरकार में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का विरोध करते रहे थे, लेकिन फिलहाल कांग्रेस में मचे घमासान को वे भाजपा की चाल बता रहे हैं. नायक के अनुसार बीजेपी के इशारे पर सचिन पायलट ने सरकार गिराने का प्रयास किया है.
पढ़ें-विधानसभा सत्र बुलाना सामान्य प्रक्रिया का हिस्सा और संवैधानिक अधिकार : निर्दलीय विधायक
कांग्रेस विधायकों के होटल में होने की बात पर पूर्व विधायक का कहना है कि सरकार भले ही कहीं रहे, लेकिन सचिन पायलट को पार्टी के भीतर रहकर विरोध प्रकट करना चाहिए था. उनका कहना है कि पार्टी में मैंने अशोक गहलोत का विरोध किया है, लेकिन पार्टी संगठन में रहकर विरोध करने का तरीका होना चाहिए. नायक का कहना है कि सचिन पायलट ने जिस प्रकार से किया है वह ठीक नहीं है. पार्टी में किसी प्रकार का असंतोष या गड़बड़ी है तो संगठन के पदाधिकारियों को इसके बारे में जानकारी दी जानी चाहिए.
पूर्व विधायक दौलत राज नायक ने सचिन पायलट पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से की गई नकारा और निकम्मा की टिप्पणी को सही बताया है. दौलत राज नायक ने कांग्रेस के घर की लड़ाई को सड़कों पर लाने की बात को लेकर कहा कि बीजेपी के इशारे पर सचिन पायलट लड़ाई को सड़क पर लेकर आए हैं. उनका कहना है कि राजस्थान में चल रहे सियासी घटनाक्रम और होटल में सरकार होने से आम जनता आज खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है.