राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

श्रीगंगानगरः श्रेष्ठ चिकित्सालय को मिलेगा 15 लाख रुपए का इनाम - श्रीगंगानगर में सरकारी अस्पताल का हुआ असेसमेंट

श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में कायाकल्प योजना के तहत मंगलवार को सरकारी अस्पताल का नर्सिंग सुपरिटेंडेंट सुनील कुमार बहल और अरबन प्रोजेक्ट मैनेजर जितेंद्र सिंह राठौड़ ने असेसमेंट किया. गौरतलब है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन क्वालिटी एश्योरेंस और कायाकल्प के तहत उत्कृष्ट चिकित्सा व्यवस्था और रखरखाव की कसौटी पर खरा उतरने वाले अस्पतालों को विभिन्न स्तरों पर सम्मानित किया जाता है

सूरतगढ़ की खबर,  suratgarh news,  श्रीगंगानगर में सरकारी अस्पताल का हुआ असेसमेंट,  Assessment of government hospital in Sriganganagar
श्रेष्ठ चिकित्सालय को मिलेगा 15 लाख रुपए का इनाम

By

Published : Dec 4, 2019, 7:23 AM IST

सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर).कायाकल्प योजना के तहत मंगलवार को सरकारी अस्पताल का हनुमानगढ़ से आई टीम के नर्सिंग सुपरिटेंडेंट सुनील कुमार बहल और अरबन प्रोजेक्ट मैनेजर जितेंद्र सिंह राठौड़ ने असेसमेंट किया. टीम ने अस्पताल की सभी सुविधाओं को विभिन्न बिंदुओं के आधार पर जांचा.

श्रेष्ठ चिकित्सालय को मिलेगा 15 लाख रुपए का इनाम

टीम ने अस्पताल परिसर, डॉक्टर्स रूम, एक्स-रे रूम, जच्चा-बच्चा, भर्ती मरीज वार्ड, दवा विडों, पर्ची काउंटर, ड्यूटी कक्ष, लेबोरेटरी, भामाशाह बीमा एंट्री कक्ष और ऑपरेशन थिएटर का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं-सुविधाएं देखी. साथ ही मौजूद स्टाफ से बातचीत कर जानकारी हासिल की. सुपरिटेंडेंट बहल ने अस्पताल की व्यवस्थाओं और सुविधाओं को संतोषजनक बताया. उन्होंने कहा कि अस्पताल को मिलने वाले अंकों के आधार पर रिपोर्ट तैयार कर शासन को भिजवाई जाएगी. इसके बाद राज्य स्तरीय टीम निरीक्षण करेगी. असेसमेंट से पूर्व अस्पताल में व्यवस्थाओं की सर्जरी चली.

पढ़ेंः श्रीगंगानगरः जनसुनवाई में शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा देंगे आमजन को राहत

इसके बाद राज्य स्तरीय टीम निरीक्षण करेगी. गौरतलब है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन क्वालिटी एश्योरेंस और कायाकल्प के तहत उत्कृष्ट चिकित्सा व्यवस्था और रखरखाव की कसौटी पर खरा उतरने वाले अस्पतालों को विभिन्न स्तरों पर सम्मानित किया जाता है. इसके लिए अलग-अलग स्तर की टीमें विभिन्न चरणों में अस्पतालों का असेसमेंट कर मार्किंग देती है.
सुपरिटेंडेंट बहल और प्रोजेक्ट मैनेजर राठौड़ ने बताया कि पुरस्कार के लिए अस्पताल के रख-रखाव, सफाई व्यवस्था, स्वच्छ शौचालय, हाईजिन प्रमोशन, बायोमेडिकल वेस्ट के समुचित निस्तारण-प्रबंधन, संक्रमण नियंत्रण, वार्ड लेब औरऑपरेशन थियेटर में चिकित्सकीय और नर्सिंग की उत्तम गुणवत्तायुक्त सेवाओं के आधार पर अस्पताल का चयन किया जाता है.

पढ़ेंः श्रीगंगानगरः राजकीय चिकित्सालय में लगी आग, मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाला

जिला, राज्य और अन्य स्तर की टीमें निर्धारित बिंदुओं के आधार पर अस्पताल को नंबर देती है. नंबरों के आधार पर राष्ट्रीय स्तरीय उच्चाधिकारियों की कमेटी मॉनिटरिंग कर रैंकिंग देती है. इसी आधार पर पुरस्कार के लिए अस्पताल का चयन किया जाता है. राज्य और राष्ट्र स्तर पर ये उपलब्धि हासिल करने के लिए मरीजों को हर समय चिकित्सीय और नर्सिंग सेवा उपलब्ध करवाने के सार्थक प्रयासों के साथ-साथ स्टॉफ की भी भूमिका अहम होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details