श्रीगंगानगर.कोरोना संकट के दौर में सरकार की ओर से चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर बनना के लिए लगातार कोशिश की जा रही है. इसी बीच सरकार की ओर से जिलों में खाली पड़े पदों पर स्थाई नियुक्तियां दी गई हैं. वहीं इसके बाद सरकार ने अब चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के खाली जीएनएम के पदों पर को संविदा कर्मी लगाने का फैसला लिया है.
जीएनएम के रिक्त पदों पर संविदा कर्मियों की नियु्क्ति बता दें कि, राज्यभर में जिला मुख्यालयों पर अस्पतालों पीएचसी और सीएचसी केन्द्रों में जीएनएम के पदों पर संविदाकर्मियों की नियुक्ति की जा रही है. ऐसे में श्रीगंगानगर जिले में 95 पदों को भरने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में जीएनएम भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है. इसके लिए राज्य के अलग-अलग हिस्सों से आए इन संविदा कर्मियों ने दस्तावेजों की जांच करवाई है. दस्तावेजों की जांच के बाद साथ के साथ इन्हें नियुक्ति भी दी जा रही है. जल्द से जल्द इन संविदा कर्मियों को कोरोना ड्यूटी में तैनात किया जाएगा.
ये पढ़ें:जयपुर: बाड़ेबंदी के बीच रिसोर्ट में क्रिकेट, फुटबॉल और साइकिलिंग का लुत्फ उठा रहे विधायक
सीएमएचओ ऑफिस के पीए पंकज ने बताया कि, सरकार के आदेश पर खाली पदों को भरने के लिए जीएनएम संविदा कर्मी लगाए जा रहे हैं. जिससे आने वाले दिनों में कोरोना संकट से निपटने के लिए विभाग को मदद मिलेगी. स्वास्थ्य विभाग में संविदा पर लगाए जा रहे इन नर्सिंग कर्मियों की ड्यूटी अब कोरोना संकट के दौरान किए जा रहे सर्वे औरसैंपल लेने के लिए लगाई जाएगी. जिससे सैंपल लेने की गति बढ़ाई जा सके.
बता दें कि, कोरोना संक्रमण के दौर के बीच सरकार की ओर से की जा रही इन नियुक्तियों से चिकित्सा और कर्मचारियों को थोड़ी राहत मिलेगी. वहीं लोगों की स्क्रीनिंग और सैंपलिंग जैसे कार्यो में भी तेजी आएगी. श्रीगंगानगर जिले में 95 खाली पदों पर जीएनएम को संविदाकर्मियों की जा रही है. जिले भर में सैंपलिंग प्रक्रिया बढ़ाने के लिए अब इनका सहयोग लिया जाएगा.