श्रीगंगानगर. भयंकर सर्दी में जहां आम लोग आम परेशान हो रहे हैं. वहीं पशु भी दुखी हो रहे हैं और सर्दी की वजह से उनकी मौत हो रही है. एक तरफ नगरपरिषद आवारा पशु पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है.
बता दें कि सड़क पर आवारा पशु घूम रहे हैं और इस हाड़ कपाने वाली सर्दी में पशुओं को उचित स्थान नहीं मिलने से वह मरे जा रहे हैं. शुक्रवार को सुखाड़िया सर्किल स्थित गौशाला में दर्जनों की संख्या में पशु मृत पाए गए और गौशाला में सार संभाल करने वाले कर्मचारी ने बताया कि यह सारे पशु शहर के विभिन्न स्थानों से लाए गए हैं जो कि बीमार थे या गंदगी खाने से मरे हैं और बताया कि गोशाला में हजारों की संख्या में पशु है. जिनकी साम संभाल गौशाला समिति करती है.और शहर के विभिन्न स्थानों से यह पशु लाए जाते हैं.