श्रीगंगानगर. शहर के वार्ड नंबर 52 रविदास नगर में रविवार को पांच माह की गर्भवती महिला की गोली मारकर हत्या करने के मामले को लेकर पीहर पक्ष का जिला अस्पताल के मुख्य गेट पर चल रहा धरना सोमवार को अधिकारियों के आश्वासन के बाद समाप्त हो गया. इस बीच पुलिस ने पीहर पक्ष की सहमति मिलने के बाद जिला अस्पताल में मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाया.
महिला थाना पुलिस ने बीती देर रात मृतक पल्ल्वी छाबड़ा के पिता हेमराज निवासी अनूपगढ़ की रिपोर्ट पर पल्लवी के पति अंशुल छाबड़ा, देवर अनमोल, ईशान, सास मीना देवी व अन्य के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया था. घटना की जानकारी मिलने पर पल्लवी के पीहर पक्ष के लोग रविवार को अनूपगढ़ से श्रीगंगानगर पहुंचे थे. उन्होंने आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर जिला अस्पताल में धरना शुरू कर दिया था.
पीहर पक्ष के लोगों ने ह्त्या के आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर सोमवार को फिर धरना लगा दिया. पुलिस अधिकारियों ने धरना स्थल पर समझाइश करके पल्लवी के शव का पोस्टमार्टम करने की सहमति ली. पल्लवी की अंशुल छाबड़ा से शादी करीब 8 माह पूर्व हुई थी. वह 5 माह की गर्भवती थी. आरोप है कि देवर ने पल्लवी के सीने में गोली मारी. गोली आर पार होने पर पल्लवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी.
पढ़ें-नौकरी दिलाने के बहाने महिला से होटल में दुष्कर्म, मामला दर्ज
मृतक का पति 3 दिन पहले ही पुराने मामले में गिरफ्तार हो चुका है. पुलिस ने मृतका की सास व देवर ईशान को राउंडअप कर रखा है, जबकि मुख्य आरोपी अनमोल छाबड़ा फरार है. सोमवार को पुलिस अधिकारी धरना स्थल पर पहुंचे और परिजनों को आश्वासन दिया कि फरार अनमोल छाबड़ा को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस पर परिजनों ने धरना समाप्त कर दिया. पुलिस ने पल्लवी का शव परिजनों के हवाले कर दिया है. मामला निपटाने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली.