राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

श्रीगंगानगर : मिलावटखोरी पर चलेगा डंडा, प्रशासनिक टीम ने देसी घी के लिए सैंपल - sriganganagar hindi latest news

श्रीगंगानगर में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के दूसरे दिन प्रशासनिक टीम ने मिलावटी खाद्य पदार्थ के संदेह में छापेमारी की. इस दौरान उन्होंने देसी घी के दो ब्रांड का सैंपल लिया.

shudh ke liye yudh campaign, शुद्ध के लिए युद्ध अभियान
प्रशासनिक टीम ने देसी घी के लिए सैंपल

By

Published : Oct 27, 2020, 10:15 PM IST

श्रीगंगानगर.शुद्ध के लिए युद्ध अभियान को लेकर प्रशासनिक टीम ने मंगलवार को मिलावटी खाद्य पदार्थ के संदेह में छापेमारी की. इस दौरान मिलावट होने की आशंका के चलते खाद्य पदार्थ निर्माताओं और विक्रेताओं के यहां जांच पड़ताल की और सैंपल लिए.

अभियान के प्रभारी एडीएम प्रशासन डॉ. गुंजन सोनी, तहसीलदार संजय अग्रवाल के नेतृत्व में प्रवर्तन अधिकारी संदीप गॉड, सुरेश आसेरी, खाद्य निरीक्षक मदनलाल बाजिया ने 39 जगहों पर छापा मारकर देसी घी के दो ब्रांड का सैंपल लिया. अभियान के तहत दूसरी प्रशासनिक टीम ने एसएसबी रोड के सामने सत्यम नगर में चल रही प्रतीक्षा की फैक्ट्री पर दबिश दी. इस कारवाई में खाद्य सुरक्षा अधिकारी लक्ष्मीकांत गुप्ता और अन्य कर्मचारी शामिल रहे.

टीम ने इस फैक्ट्री से पतिसे का सैंपल लेने की कार्रवाई की. तहसीलदार संजय अग्रवाल को बड़े पैमाने पर पतिसे का निर्माण और पैकिंग का काम चलने और उसमें मिलावटखोरी की शिकायत मिली थी. जिसके बाद टीम ने यह कारवाई की. अभियान के तहत जिला कलेक्टर द्वारा बनाई गई टीमों ने शहर के अलावा जिले के दूसरे कस्बों में भी कार्रवाई करने का एक्शन प्लान बनाया है जिसके तहत विभागीय टीम मिलावटखोरों के खिलाफ छापामार कार्रवाई करेगी.

पढ़ेंःबांसवाड़ा: बेटी की संदिग्ध दशा में मौत की शिकायत एसपी से की, ससुराल पक्ष पर जताया हत्या का शक

मंगलवार को शहर के अलग-अलग एरिया में स्वास्थ्य विभाग और रसद विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए घी, मिठाई, तेल और खाद्य सामग्री से जुड़े पदार्थों के मिलावट होने के संदेह में नमुने लिए है. त्योहारी सीजन को देखते हुए विभाग अब मिलावटखोरों पर शिकंजा कसने के लिए लगातार अभियान चलाकर सैंपलिंग की कार्रवाई करेगा. जिसके चलते मिलावटी खाद्य पदार्थों पर अंकुश लगाने के लिए रसद विभाग और स्वास्थ्य विभाग टीम इस प्रकार की कार्रवाई लगातार जारी रखेगी. जिससे मिलावट खोरी पर रोक लग सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details