राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

श्रीगंगानगरः शराब माफियाओं के खिलाफ कारवाई, कच्ची शराब की 17 भट्टियों को किया नष्ट - Sriganganagar news

श्रीगंगानगर में पंचायत चुनाव में लगातार अवैध रूप से शराब वितरित की जा रही है. जिसकी सूचना पर जिला प्रशासन और आयोग ने अवैध रूप से शराब निकालने वाले लोगों पर कारवाई करते हुए हथकढ़ शराब निकालने के लिए तैयार की गई 17 भट्टियों को नष्ट किया गया है.

Sriganganagar news, rajasthan news, शराब को पुलिस ने किया नष्ट, अवैध रूप से बनाई जा रही, शराब माफियाओं के खिलाफ
शराब को पुलिस ने किया नष्ट

By

Published : Jan 15, 2020, 9:20 PM IST

श्रीगंगानगर. पंचायत चुनाव को देखते हुए हिंदूमलकोट पुलिस ने बुधवार को अवैध रूप से शराब निकालने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की है. पुलिस ने हथकढ़ शराब बनाने के लिए जमीन में दबाए गए हजारों लीटर लाहण को मौके पर ही नष्ट करवा दिया है. वहीं 17 लीटर तैयार देशी शराब बरामद की गई है. पुलिस की इस कार्रवाई से हथकढ़ शराब बनाने वाले लोगों में हड़कंप मच गया है.

शराब माफियाओं के खिलाफ कारवाई

बता दें कि हथकढ़ शराब बनाने के लिए जमीन में गाड़े गए 40 लोहे के ड्रमों को जेसीबी मशीन की सहायता से बाहर निकालकर कच्ची शराब के लाहण को नष्ट करवाया गया है. साथ ही पुलिस को मौके पर कोई भी व्यक्ति नहीं मिला है. वहीं पंचायत चुनाव में लगातार अवैध रूप से शराब वितरित की जा रही है. जिसकी सूचना पर जिला प्रशासन और आयोग ने कारवाई करने के निर्देश दिए थे.

पढ़ेंःअब जेल में कैदी बनाएंगे झाड़ू और फिनाइल, कारागृह प्रशासन की अनोखी पहल

सीआई मजीद खान ने बताया कि पुलिस को लगातर सूचना मिली रही थी कि गांव 500 एलएनपी गंगनहर के फीडर के पास खदानों में बड़े पैमाने पर अवैध रूप से हथकढ़ शराब निकाली जा रही है. जिस पर पूरी पुलिस टीम को साथ लेकर छापा मारा गया तो मौके पर हथकढ़ शराब निकालने के लिए तैयार की गई 17 भट्टियों को नष्ट किया गया है.

हिंदूमलकोट पुलिस की ओर से अवैध हथकढ़ शराब बनाने वालों के खिलाफ की गई इस कार्रवाई में आरएसी जाब्ते के साथ सीओ ग्रामीण भी मौजुद रहे. वहीं हिंदुमलकोट थाना पुलिस सीआई मजीद खान ने बताया की हथकढ़ शराब बनाने वालो के खिलाफ पुलिस ने कारवाई करते हुए शराब बनाने के उपकरण और अन्य सामान भी जब्त किया है. तो वहीं एक व्यक्ति के खिलाफ पुलिस ने मामला भी दर्ज किया है. वहीं यह कारवाई लगातर जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details