श्रीगंगानगर. फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से लड़कियां और सेक्स वर्कर उपलब्ध करवाने, नौकरी का झांसा देकर झूठे प्रलोभन और ब्लैक मेलिंग कर युवाओं से रुपए ऐंठने वाले गिरोह का खुलासा करने के बाद अब जिला विशेष पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी ठग गिरोह के सदस्यों को सिम कार्ड, केवाईसी कर पेटीएम अकाउंट उपलब्ध करवाते थे.
आरोपियो के कब्जे से डीएसटी टीम ने सिम प्रोवाइडर एंड्राइड मोबाइल फोन और फर्जी बड़ी संख्या में सिम बरामद की है. पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों से गहन पूछताछ के बाद सामने आया कि विजयनगर निवासी मोहित अरोड़ा के अलावा रजत तिवारी और विक्की चुघ निवासी सूरतगढ़ इन गिरोह के सदस्यों को सिम कार्ड का केवाईसी सुधा पेटीएम अकाउंट 7 हजार रुपए में उपलब्ध करवाते थे.
पढे़ं-राकेश टिकैत के बयान पर ब्राह्मण समाज में रोष...विप्र सेना उतरी विरोध में
जिस पर जिला विशेष टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए आरोपी रजत तिवारी और विक्की चुघ को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से फर्जी सिम कार्ड और मोबाइल बरामद किए हैं. दोनों आरोपी सूरतगढ़ में मोबाइल की दुकान चलाते हैं. इनके पास सिम खरीदने आने वाले भोले वाले ग्राहकों को सिम देते समय नेटवर्क प्रॉब्लम का बहाना बनाकर दो बार आधार का अंगूठा लगवा कर एक अन्य सिम एक्टिवेट कर अपने पास रख लेते थे. इस प्रकार दूसरे ग्राहक को धोखे से सिम जारी कर पेटीएम केवाईसी करवाकर और सिम (SIM) पेटीएम अकाउंट 7000 लेकर आगे बेच देते थे.