राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

श्रीगंगानगर में बदमाशों का बोलबाला, रैली में आई मां-बेटी पर ताना पिस्तौल - श्रीगंगानगर में बदमाशों का बोलबाला

श्रीगंगानगर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक आयोजित रैली में भाग लेने आई मां-बेटी और एक युवक पर अज्ञात युवकों ने पिस्तौल तान दी. अज्ञात युवकों ने पिस्तौल के बट से कार के शीशे तोड़ दिए. इससे मौके पर हंगामा खड़ा हो गया.

pistol shown to women,  मां-बेटी पर ताना पिस्तौल
श्रीगंगानगर में बदमाशों का बोलबाला

By

Published : Mar 8, 2021, 10:37 PM IST

श्रीगंगानगर. जिले में सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट पर उस समय हडकंप मचा गया जब महिला दिवस के अवसर पर आयोजित रैली में भाग लेने आई मां-बेटी और एक युवक पर अज्ञात युवकों ने पिस्तौल तान दी. अज्ञात युवकों ने पिस्तौल के बट से कार के शीशे तोड़ दिए. इससे मौके पर हंगामा खड़ा हो गया.

घटना के वक्त कलेक्ट्रेट पर भारी पुलिस जाब्ता तैनात था. घटना के पीछे दोनों पक्षों में पुरानी रंजिश का कारण माना जा रहा है. घटना पदमपुर निवासी गगनदीप कौर उसकी बेटी और बेटे सरमंदीप सिंह बराड़ के साथ हुई. रैली में भाग लेने आई दो महिलाएं कलेक्ट्रेट के निकट कार में बैठी थी. इसी दौरान वहां आए युवकों में से एक युवक ने अपने पिस्टल के डब से पिस्तौल निकालकर कार पर तान दी.

युवकों ने दहशत फैलाने के लिए पिस्तौल के डब से कार पर प्रहार करके शीशे तोड़ दिए. वारदात को अंजाम देने के बाद अज्ञात युवक मौके से फरार हो गए. पुलिस युवकों की पहचान करने का प्रयास कर रही है. घटना की शिकार महिला ने मीडिया को बताया कि हमलावरों से उन्हें जान का खतरा है. वह पुलिस प्रशासन से न्याय की मांग करती है.

पढ़ें-पूर्व राज्यपाल अंशुमान सिंह के निधन पर राजस्थान विधानसभा में शोकाभिव्यक्ति, सदन आधे घंटे के लिए स्थगित

जिला कलेक्ट्रेट पर दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद हड़कंप मच गया. वहीं आरोपियो ने जिस कार के सीसे तोड़े, उसमे सवार मां-बेटी और युवक ने महिला दिवस के मौके पर हुई इस घटना से पुलिस के खिलाफ आक्रोश प्रकट करते हुए महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल खडा कर दिया. हालांकि इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए नाकेबंदी करवाई, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details