श्रीगंगानगर.जहां एक ओर कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में अलर्ट जारी है और इसके संक्रमण को रोकने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार आम लोगों को जागरूक किया जा रहा है. ऐसे में देश में बढ़ते कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुए लोगों ने कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता अभियान की शुरुआत की है, जिसके तहत कुछ लोग घर में ही खुद मास्क बनाकर वितरित कर रहे है और इसके संक्रमण से बचाव की जानकारियां लोगों तक पहुंचा रहे है.
ऐसे में श्रीगंगानगर में बिंझबायला गांव के एक परिवार ने लोगों की मदद करने का एक बड़ा कदम उठाया है. ये लोग अपनी तरफ से लोगों के लिए खुद मास्क बनाकर वितरित करते है और इसके साथ ही लोगों को जागरूक करने का काम भी करते है. कोरोना वायरस की इस भयावहता को देखते हुए इन्होंने गांव में अलग-अलग स्थानों पर निशुल्क मास्क वितरण किए. साथ ही कहा कि इस वायरस से खुद को बचाना ही एकमात्र सबसे अच्छा रास्ता बचा है.