राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

श्रीगंगानगर का एक ऐसा परिवार, जो खुद से बनाकर मास्क का कर रहा निशुल्क वितरण

देश की इस संकट की घड़ी में सभी से जितना हो सक रहा है, वो उतनी मदद कर रहे है. ऐसे में श्रीगंगानगर का एक परिवार लोगों की मदद करने के लिए आगे आया है, ये पूरा परिवार मिलकर मास्क बनाते है और लोगों में निशुल्क बांटते है. अब तक ये परिवार 2500 से भी अधिक मास्क का वितरण कर चुका है.

श्रीगंगानगर की खबर, sriganganagar news
मास्क बनाकर कर रहा निशुल्क वितरण

By

Published : Apr 20, 2020, 5:37 PM IST

श्रीगंगानगर.जहां एक ओर कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में अलर्ट जारी है और इसके संक्रमण को रोकने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार आम लोगों को जागरूक किया जा रहा है. ऐसे में देश में बढ़ते कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुए लोगों ने कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता अभियान की शुरुआत की है, जिसके तहत कुछ लोग घर में ही खुद मास्क बनाकर वितरित कर रहे है और इसके संक्रमण से बचाव की जानकारियां लोगों तक पहुंचा रहे है.

मास्क बनाकर कर रहा निशुल्क वितरण

ऐसे में श्रीगंगानगर में बिंझबायला गांव के एक परिवार ने लोगों की मदद करने का एक बड़ा कदम उठाया है. ये लोग अपनी तरफ से लोगों के लिए खुद मास्क बनाकर वितरित करते है और इसके साथ ही लोगों को जागरूक करने का काम भी करते है. कोरोना वायरस की इस भयावहता को देखते हुए इन्होंने गांव में अलग-अलग स्थानों पर निशुल्क मास्क वितरण किए. साथ ही कहा कि इस वायरस से खुद को बचाना ही एकमात्र सबसे अच्छा रास्ता बचा है.

पढ़ें- सूरतगढ़: कोरोना महामारी को लेकर बुजुर्गों की क्या राय है?

दयाराम टेलर ने बताया कि वह अपने पूरे परिवार के साथ मास्क बनाने का काम कर रहे हैं. वे अपने परिवार के साथ मिलकर कपड़े के मास्क खुद तैयार करते हैं. वे अब तक 2500 से अधिक मास्क तैयार करके उसका निशुल्क वितरण कर चुके है. इसके साथ ही बिंझबायला के पुलिस थानों में भी 250 से अधिक निशुल्क मास्क बांटे है. यह पूरा परिवार निष्ठापूर्वक और इमानदारी से इस कार्य में जुटा हुआ है और इस लड़ाई में पुलिस प्रशासन सहित ग्रामीण भी उनका पूर्ण सहयोग कर रहे हैं, जिससे संक्रमण का खतरा कम हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details