श्रीगंगानगर. अगर आप अपने किसी कैंसिल चेक को गलती से रद्दी में फेक रहे हैं, तो जरा सावधान हो जाइयें. ऐसा करने से आपका खाता खाली हो सकता है. ऐसा ही मामला कोतवाली पुलिस के सामने आया है. पुलिस ने शहर के एक व्यापारी के नष्ट किए गए चेक से फर्जी चेक तैयार कर उस पर फर्जी हस्ताक्षर करके खाते से 10 लाख रुपए की राशि निकालने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ कई प्रकरण दर्ज हैं और वह मादक पदार्थ अधिनियम के तहत जेल जा चुका है.
दरअसल, 11 जनवरी को शिव चौक स्थित फर्म महावीर ऑयल एंड जनरल मिल के भागीदार सुखाड़िया नगर निवासी सुरेश कुमार अग्रवाल ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 8 जनवरी को खाता जांचने पर मालूम हुआ कि 10 लाख रुपए की राशि उसके खाता से 7 जनवरी को निकाली है. बैंक में पता किया तो जानकारी मिली कि 10 लाख रुपए फर्म के चेक संख्या 4 से निकाले गए हैं. व्यापारी ने पड़ताल की तो पता लगा की यह राशि फतेहाबाद हरियाणा में किसी ने अपने खाते में ट्रांसफर की है. व्यापारी ने जांच की तो चार नंबर के चेक के अलावा सभी रिकॉर्ड सही मिला.