श्रीगंगानगर. जवाहर नगर थाना इलाके में मीरा चौक नायक धर्मशाला के पास 2 बाइक सवार एक फाइनेंस कंपनी के एजेंट की आंखों में मिर्च डालकर 90 हजार रुपए लूट कर ले गए. घटना के बाद पुलिस ने इलाके में सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं. फिलहाल पुलिस आरोपियों का पता लगा रही है.
पुलिस ने बताया कि हनुमानगढ़ जंक्शन ऑल माइक्रोफाइनेंस कंपनी हाउसिंग बोर्ड के सेल्स एजेंट गौरव पुत्र सतपाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह रुपयों का बैग लेकर जा रहा था. रास्ते में मीरा चौक नायक धर्मशाला के पास बाइक पर आए दो अज्ञात युवकों में से एक ने उसकी आंखों में मिर्च पाउडर डाल दिया और उसका बैग छीनकर फरार हो गए.
पढ़ें-अनाधिकृत रूप से कोविड-19 मरीजों का इलाज करने वाले 2 निजी अस्पतालों पर कार्रवाई
इस बैग में करीब 90 हजार रुपए की नकदी रखी हुई थी. लूट की सूचना के बाद पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी कराई, लेकिन लुटेरों का कहीं पता नहीं चला. घटना के बाद पुलिस इलाके में सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है. जवाहर नगर थाना पुलिस व मीरा चौकी पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं. पुलिस ने इस प्रकार की घटना को अंजाम देने वाले नशेड़ियों को भी चिन्हित किया है.
वहीं घटना के बाद पुलिस ने नाकाबंदी भी करवाई, लेकिन आरोपी पकड़े नहीं गए हैं. फिलहाल पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि कंपनी के सेल्समैन खुद के द्वारा तो कहीं साजिश तो नहीं रची गयी है. जवाहरनगर पुलिस कम्पनी के सेल्स एजेंट से पूरी घटना की जानकारी लेकर आरोपियों को पकड़ने के प्रयास में जुटी है.