श्रीगंगानगर. जिले में शुक्रवार को 8 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 39 हो गई है. रैंडम सैंपल में मरीजों के सामने आने से प्रशासन की चिंता और बढ़ गई है क्योंकि पॉजिटिव पाए गए सभी मरीज प्रवासी हैं.
सीएमएचओ डॉ. गिरधारी लाल मेहरडा ने बताया कि शुक्रवार को जिले में 8 नए कोरोना मरीज आए हैं, जिनमें सभी प्रवासी हैं. जिला मुख्यालय पर वार्ड नंबर 11, गुरुनगर में जो मरीज हैं वह दिल्ली से आया है. वार्ड नंबर 12 वार्ड नंबर 13 में पॉजिटिव व्यक्ति नोएडा से वापस आए हैं. इसी तरह वार्ड नंबर 4 गली नंबर 2 निवासी युवक पॉजिटिव आया है वह गुड़गांव से वापस लौटा है. इसके अलावा रीको में पॉजिटिव पाया गया व्यक्ति कोटा से आया है. इसी तरह घड़साना में पॉजिटिव आया नागरिक महाराष्ट्र से और श्रीविजयनगर में पॉजिटिव आए दोनों युवक दिल्ली रिटर्न है.
ये पढ़ें:उदयपुर में कोरोना के 634 में 583 मरीज हुए ठीक
सीएमएचओ ने बताया कि सभी को विभाग की ओर से क्वॉरेंटाइन किया गया था. सूचना मिलने पर संबंधित एरिया में सर्वे और स्क्रीनिंग गतिविधियां शुरू की गई है. यहां शनिवार को भी गतिविधियां जारी रहेगी. वहीं गोल बाजार के जिस होटल में कोटा से आया नागरिक ठहरा था, वहां भी सैनिटाइजर और स्क्रीनिंग गतिविधियां करवाई गई है. विभाग की ओर से इनकी संपर्क हिस्ट्री खंगाली जा रही है.
ये पढ़ें:कोटा: प्रशासन ने सब्जी वाले का ठेला हटाया तो फंदे पर झूला शख्स, गुस्साए लोगों ने किया रोड जाम
पीएमओ डॉक्टर कामरा ने बताया कि, शुक्रवार को जिले में 110 लोगों के सैंपल लिए गए जिनमें संपर्क और रैंडम सैंपल भी शामिल है. जिले में अब तक 3712 सैंपल लिए जा चुके हैं. जिनमें अब तक 39 लोग पॉजिटिव आए हैं. शुक्रवार तक इनमें से 10 लोग रिकवर हो चुके हैं. जबकि 27 उपचाराधीन हैं. वहीं 2 की मृत्यु हो चुकी है. शुक्रवार को जिले में 3372 लोग होम क्वॉरेंटाइन में है.