श्रीगंगानगर.74वें स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह शनिवार को अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय के प्रांगण में आयोजित हुआ. मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर महावीर प्रसाद वर्मा ने ध्वजारोहण किया. मुख्य अतिथि की ओर से परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली गई. मार्च पास्ट में आरएसी, राजस्थान पुलिस, राजस्थान पुलिस महिला और अर्बन होमगार्ड की टुकड़ियों ने भाग लिया.
सादगी से मनाया 74वां स्वतंत्रता दिवस एडीएम प्रशासन डॉ. गुंजन सोनी ने राज्यपाल के प्रदेशवासियों के नाम संदेश का पठन किया. स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह के बाद जिला कलेक्टर महावीर प्रसाद वर्मा ने कॉलेज मैदान में पौधरोपण किया.
पढ़ें-उदयपुर में सादगी से मनाया 74वां स्वतंत्रता दिवस...संभागीय आयुक्त ने किया ध्वजारोहण
जिला कलेक्टर ने कहा कि भारत सरकार की ओर से 15 अगस्त 2020 से नशा मुक्त भारत अभियान की शुरुआत की गई. उन्होंने कहा कि हम सभी को प्रयास करना चाहिए कि जब 31 मार्च 2021 के बाद भारत सरकार की ओर से पुनः सर्वे किया जाए तो उसमें हमारा जिला प्रथम स्थान पर रहे. कलेक्टर ने नशा मुक्त भारत अभियान की शुरुआत के अवसर पर सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से तैयार की गई प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
श्रीगंगानगर जिले में नशे के विरुद्ध अभियान जारी है और इस जिले को नशा मुक्त करने के लिए और गति से कार्य करने की आवश्यकता है. कलेक्टर ने कहा कि भारत सरकार की ओर से नशा मुक्त भारत अभियान में जो 272 जिले चिन्हित किए गए हैं, उनमें से श्रेष्ठ 3 को पुरस्कृत किया जाएगा. जिला कलेक्टर ने कहा कि राजकीय विभागों के अलावा नशा मुक्त अभियान में सामाजिक संस्थाओं का भी सहयोग लिया जा रहा है.
पूर्व देहात ब्लॉक कांग्रेस कमेटी में सदस्यों ने किया झंडारोहण पूर्व देहात ब्लॉक कांग्रेस कमेटी में सदस्यों ने किया झंडारोहण
पूरा देश शनिवार को 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इसी क्रम में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर श्रीगंगानगर जिला में पूर्व देहात ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने कमेटी कार्यालय पर ध्वजारोहण किया. ध्वजारोहण कार्यक्रम में कांग्रेस के नेताओं ने तिरंगे को सलामी देते हुए ध्वजारोहण किया. वहीं, कार्यक्रम में कांग्रेसी नेताओं की ओर से सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं की गई.