श्रीगंगानगर.जिले में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत श्रीगंगानगर पुलिस ने सोमवार को 6 लोगों को नशे की गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने 2 बाइक और एक टेंपो भी जब्त किया है. तस्करों के पास से करीब 24 हजार से अधिक नशे की गोलियां बरामद हुई है. इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकलावा थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.
थाना प्रभारी जय सिंह ने बताया कि रविवार रात को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग 2 बाइक और एक टेंपो पर नशे की गोलियां लेकर आ रहे हैं. सूचना के बाद रात को ही पुलिस ने नाकाबंदी करवा दी थी. उन्होंने बताया कि सुबह अलग-अलग बाइकों पर सवार 4 लोगों को संदेह होने पर पकड़ा गया. पुलिस की ओर से पकड़े गए लोगों से जब पूछताछ की तो सारा मामला सामने आ गया. पुलिस ने तस्करों के पास से एक टेंपो को भी जब्त कर लिया है.