राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

श्रीगंगानगरः अवैध बजरी परिवहन कर रहे 5 ट्रक जब्त, एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई

श्रीगंगानगर में बुधवार को परिवहन विभाग के अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए अवैध बजरी परिवहन कर रहे पांच ट्रकों को जब्त किया है. ट्रकों पर ओवरलोडिंग के चलते एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई.

अवैध खनन ट्रक सीज, Illegal mining truck seized
अवैध बजरी परिवहन कर रहे ट्रक जब्त

By

Published : Oct 28, 2020, 8:41 PM IST

श्रीगंगानगर. जिले में अवैध खनन और ओवरलोडिंग परिवहन होने की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद आखिरकार आज जिला प्रशासन हरकत में आया है. शिकायत मिलने के बाद जिला कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम उमेद सिंह रत्नु और तहसीलदार संजय अग्रवाल ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को साथ लेकर लोडिंग ट्रकों को सीज किया है. जिला कलेक्टर महावीर प्रसाद वर्मा के निर्देश पर एसडीएम गंगानगर उमेद सिंह ने बुधवार को सूरतगढ़ रोड पर कार्रवाई करते हुए नेतेवाला गांव के पास अवैध बजरी परिवहन कर रहे पांच ट्रक पकड़कर कार्रवाई की.

अवैध परिवहन के खिलाफ जिला कलेक्टर के निर्देश पर हुई कार्रवाई में उपखंड अधिकारी के साथ टीम में परिवहन निरीक्षक मनीष, सुखविंदर सिंह, तहसीलदार संजय अग्रवाल और सदर थाना पुलिस का जाब्ता भी शामिल रहा. ट्रकों पर ओवरलोडिंग के चलते एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई.

पढे़ंःनगर निगम चुनाव के मतदान से ठीक पहले CM ने गिनाई कांग्रेस सरकार की गिनाई उपलब्धियां

अवैध बजरी से भरे ट्रकों को सीज करने के बाद एसडीएम ने माइनिंग विभाग के अभियंता को मौके पर बुलाकर अवैध खनन करने पर नियमानुसार जुर्माना करवाया है. जिला कलेक्टर वर्मा ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अवैध बजरी परिवहन और अवैध खनन के विरुद्ध लगातार प्रभावी कार्रवाई जारी रखी जाए. उन्होंने कहा कि जो वाहन ओवरलोडिंग परिवहन करते हैं, उनके विरुद्ध भी एमवी एक्ट में कार्रवाई की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details